नई दिल्ली: स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपनी Y सीरीज में अब एक नया स्मार्टफोन Vivo Y30 को मलेशिया में लॉन्च कर दिया है. यह एक मिड रेंज बजट स्मार्टफोन है और इसमें यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कई बढ़िया फीचर्स को शामिल किया है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक भारत के साथ अन्य देशों में इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. आइये जानते हैं नए Vivo Y30 की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में.
Vivo Y30 की कीमत
बात कीमत की करें तो नए Vivo Y30 स्मार्टफ़ोन की कीमत MYR 899 (करीब 16,000 रुपये) है. यह फोन Dazzle ब्लू और Moonstone व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. नए Vivo Y30 की सेल 9 मई 2020 से शुरू होगी. अब जानते हैं इस कीमत में ग्राहकों को कौन-कौन से फीचर्स मिलेंगे.
Vivo Y30 के स्पेसिफिकेशन
नए Vivo Y30 में 6.47 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1560 पिक्सल है. परफॉरमेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर मीडिया टेक हिलियो P35 प्रोसेसर लगा है जोकि एक बेसिक प्रोसेसर है, इसके आलावा यह फोन 4 GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज में मिलेगा. यह फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए नए Vivo Y30 में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ शूटर और 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल हैं. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. इस फोन से फोटो और विडियो दोनों आसानी से शूट किये जा सकते हैं.
बैटरी और कनेक्टिविटी
नए Vivo Y30 में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, अब यह फ़ास्ट चार्जिंग को सुपोर्ट करती है या नहीं इस बारे में जानकारी नहीं है. इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.
Redmi Note 9 Pro से होगा मुकाबला
Vivo के नए Y30 स्मार्टफोन का मुकाबला Redmi Note 9 Pro से होगा. इस फोन की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है. यह फोन 2 वेरिएंट्स 4 जीबी RAM और 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी RAM और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है.इस फोन में चार रीयर कैमरे हैं. 48 मेगापिक्सल के बेसिक रीयर कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, 5 मेगा पिक्सल का मैक्रो कैमरे के साथ 2 मेगा पिक्सल कैमरा दिया है. इस फोन की बैटरी 5020 mAh की है. यह फास्ट चार्ज फीचर के साथ आती है. यह फोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर के साथ आता है.
यह भी पढ़ें