नई दिल्लीः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने Y-सीरीज़ में एक नए स्मार्टफोन Vivo Y12s को लॉन्च कर दिया है. फिलहाल Vivo ने अपने इस नए स्मार्टफोन को हॉन्गकॉन्ग और वियतनाम में उतारा है. Vivo इस फोन में बड़ी स्क्रीन के साथ लंबी बैटरी लाइफ भी दे रही है, जिसे लंबे समय तक इस्तेमाल करने वाले ग्राहक काफी पसंद कर सकते हैं. वहीं इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरे भी दिए गए हैं. जिसकी पिक्चर क्वालिटी काफी बेहतरीन बताई जा रही है.


Vivo Y12s का स्पेसिफिकेशन


Vivo ने अपने Y-सीरीज़ के इस नए स्मार्टफोन Vivo Y12s में 5000mAh की लंबी बैटरी लाइफ दी है. जिसे 10 वाट के चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. स्मार्टफोन में 3 GB रैम के साथ 32 GB का इनबिल्ट मैमोरी स्टोरेज दिया गया है, जिसे ग्राहक अपनी सुविधानुसार माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. Vivo Y12s में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस दिए गए हैं. इसका डिस्प्ले 6.51 इंच का है, जिसमें 720 x 1600 पिक्सल रेजोलूशन वाली HD+ IPS LCD लगी हुई है.


Poco M2 Pro से होगा मुकाबला


Vivo Y12s का सीधा मुकाबला Poco M2 Pro से देखनो को मिलेगा. Poco M2 Pro में 1080x2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है, जिस पर सेफ्टी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट मिलता है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया है. यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. मिड रेंज सेगमेंट में आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां यही चिपसेट इस्तेमाल करने लगी हैं. पावर के लिए नए Poco M2 Pro में 5000 mAh की बैटरी लगी है जोकि 33 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ है.


इसे भी पढ़ेंः
फेसबुक पर अपने डाटा को कैसे रखें सुरक्षित, अपनाएं ये आसान तरीका


अपने नॉर्मल TV को बनाएं 'स्मार्ट टीवी, अपनाएं ये आसान तरीका