नई दिल्लीः वीवो इंडिया ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन वीवो V9 के लॉन्च तारीख का औपचारिक ऐलान कर दिया है. 23 मार्च को कंपनी वीवो V9 लॉन्च करेगी. इससे पहले कंपनी ने इसे लॉन्च करने की तारीख 27 मार्च रखी थी जिसे अब रिशेड्यूल कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले ही इसे इसकी तस्वीरें वायरल हो रही है.


लीक तस्वीरों के मुताबिक ये स्मार्टफोन दिखने में आईफोन X जैसा होगा. वीवो के टीजर में भी जिस स्मार्टफोन की झलक दिखाई गई है उसमें ऊपर की ओर नॉच और बेजेल-लेस डिस्प्ले नजर आ रहा है. वीवो V9 में AI-AR बेस्ड सेल्फी कैमरा दिया गया होगा साथ ही डुअल रियर कैमरा दिया गया होगा.



तस्वीर-ट्विटर

अब तक की लीक रिपोर्ट्स की अनुसार वीवो V9 में 6.3 इंच की स्क्रीन दी गई होगी जो 2280 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आएगा. इसमें स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम हो सकती है. इसका एस्पेक्ट रेशियो 19:9 होगा. साथ ही ये एंड्रॉयड 8 ओरियो ओएस पर काम करेगा जो कंपनी के यूआई फनटच 4.0 पर चलेगा.


कैमरा की बात करें तो इसमें 16MP+5MP का रियर डुअल कैमरा सेटअप और 24 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा हो सकता है. इसमें 3260mAh की बैटरी दी जा सकती है.


इससे पहले इस स्मार्टफोन को इंडोनेशिया की एक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था. इस लिस्टिंग को ध्यान में रखते हुए उम्मीद है कि वीवो V9 की कीमत 23000 रुपये तक हो सकती है.