नई दिल्ली: Vyng एक एंड्रॉयड एप है जो आपके इनकमिंग कॉल के लिए वीडियो रिंगटोन सेट करने में मदद करता है. ये वीडियो रिंगटोन एप मुफ्त में गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और इसके अभी तक इसे 5 मिलियन लोग इंस्टॉल कर चुके हैं. इस एप की खास बात इसका एक ऐसा फीचर है जो आपको हर समय कोई नया वीडियो लगाने क का ऑप्शन देता है. वीडियो को आप अपनी गैलरी, किसी बॉलीवुड हिट, मूवी ट्रेलर या फिर कहीं और से ले सकते हैं. वहीं यूजर्स अपने खुद के वीडियो भी रिकॉर्ड कर रिंगटोन बना सकते हैं.
Vyng का खुद का गैलरी कई वीडियो कैटेगरी में बंटा हुआ है जिसमें म्यूजिक, पॉपुलर नियर यू, इंस्पायरिंग, फनी, क्यूट और दूसरी चीजें शामिल है. तो चलिए नजर डालते हैं कि आप कैसे इस एप की मदद से अपने फोन में वीडियो रिंगटोन सेट कर सकते हैं.
सबसे पहले आपको Vyng को डिफॉल्ट फोन एप चुनना होगा इसके बाद फोटो, मीडियो और फाइल के लिए परमिशन ऑन करना होगा. इसके बाद ये एप आपका फोन नंबर पूछेगा और उसपर कोड भेजेगा.
इसके बाद आपको एप को खोलना होगा और वीडियो को ब्राउज कर वीडियो को चुनना होगा या उसे रिकॉर्ड करना होगा. एक बार वीडियो खुलने के बाद आप इस टिक टॉक एप की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.
वहीं इसमें आप हर कॉल के लिए अलग अलग वीडियो रिंगटोन लगा सकते हैं. तो वहीं उन्हें दूसरों को भी शेयर कर सकते हैं.
एक बार वीडियो रिंगटोन लगने के बाद अगर वो कॉलर आपक कॉल करता है तो वही रिंगटोन बजेगा जो आपने सेट किया होगा.