अब और मजेदार होगी आपकी Insta स्टोरी, यूजर्स को जल्द मिलेंगे नए फॉन्ट
एबीपी न्यूज़ | 03 May 2020 08:11 AM (IST)
जल्द ही इंस्टाग्राम स्टोरी में यूजर्स को नए फॉन्ट मिलेंगे.
कंपनी ने इसको लेकर अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से जानकारी दी है.
फेसबुक के स्वामित्व वाली फोटो-शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम स्टोरी में नए फॉन्ट लाने के लिए तैयार है. कंपनी ने इस बारे में ट्विटर पर जानकारी दी थी. इंस्टाग्राम की ओर से कहा गया था कि इसको लेकर टेस्टिंग की जा रही है. इंस्टाग्राम की ओर से कहा गया, ''हम स्टोरीज में नए फॉन्ट लाने की तैयारी कर रहे हैं.'' इंस्टाग्राम की ओर से कहा गया, '' स्टोरी में नए फॉन्ट फीचर का ट्रायल कुछ लोगों के साथ किया जा रहा है.'' हाल ही में इंस्टाग्राम की ओर से कहा गया था कि जिन लोगों की मौत हो जाती है उनको याद करने के लिए भी memorialisation (स्मृति) का ऑप्शन जल्द ही एड हो सकता है. इसकी खोज रिवर्स-इंजीनियर जेन मानचुन वोंग ने की थी. इसको लेकर इंस्टाग्राम की ओर से कहा गया कि हमारी टीम प्रयास कर रही है कि ऐसा फीचर निकला जाए जिससे ये पता चल कि जो इंस्टाग्राम अकाउंट का यूज कर रहा है वह व्यक्ति जिंदा है या उसकी मौत हो चुकी है. हाल ही में,इंस्टाग्राम ने इंस्टाग्राम लाइव वीडियो देखने के साथ उस पर डायरेक्ट मैसेज (DMs) भेजने के लिए वेब सपोर्ट को रोल आउट किया. ये भी पढ़ें-