नई दिल्लीः दिल्ली की कंपनी UIMI टेक्नोलॉजी ने सोमवार को 999 रुपये की कीमत में 15,600mAh क्षमता की बैट्री वाला U8 पावर बैंक लॉन्च किया. यह पावर बैंक 'फिटचार्ज' तकनीक से लैस है, जिससे यूजर्स अपने स्मार्टफोन को सीधे जोड़ सकते हैं, बिना पावर बटन को ऑन किए.
बिंगो टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी अभिनय प्रताप सिंह ने कहा, "कई खास और जरुरी फीचर्स के साथ और बेहद कम कीमत पर इस डिवाइस के साथ हम सफलता की नई परिभाषा गढ़ने के लिए तैयार हैं."
यह पावरबैंक ओवरहीटिंग, शॉर्ट सर्किट तथा ओवरचार्जिग से स्मार्टफोन को सुरक्षा देता है, क्योंकि फुल चार्ज होने पर यह खुद डिस्कनेक्ट हो जाता है.
यूआईएमआई U8 काले तथा सुनहरे रंगों में खास ऑनलाइन स्टोरों पर उपलब्ध है.