नई दिल्लीः माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने अपने यूजर्स के लिए लाइव वीडियो फीचर रोलआउट करना शुरु कर दिया है. लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर अपने आस-पास की दुनिया में क्या चल रहा है इसे दिखाने का सबसे असरदार तरीका है. किसी सेलिब्रेशन से लेकर किसी प्रोटेस्ट तक आप दुनिया के साथ लाइव माध्यम से बड़ी आसानी से जुड़ सकते हैं.
ट्विटर सीईओ जैक डोरसे ने ट्विट करके इस फीचर की जानकारी दी. इसके साथ ही कंपनी ने अपना ब्लॉगपोस्ट भी जारी किया है. ट्विटर एप के जरिए आप लाइव वीडियो का फीचर पा सकेंगे.
कैसे करें लाइव?
लाइव करने के लिए आपके कंपोज ट्विट ऑप्शन पर जाना होगा.
इसके बाद आप “LIVE” पर टैप करिए. यहां आपको प्री-ब्रॉडकास्ट स्क्रीन नजर आएगी जिसे आप ने मुताबिक फ्रेम कर सकते हैं.
जब आप लाइव के लिए तैयार हो जाएं तो “Go Live” ऑप्शन पर क्लिक करें.