नई दिल्ली: कैब एग्रीगेटर प्लेटफार्म ओला ने बुधवार दिल्ली-एनसीआर में 150 मेट्रो स्टेशनों से ओला शेयर के राइड्स की बुकिंग पर 7 किलोमीटर के लिए 50 रुपये का खास किराया तय किया है. ओला के व्यापार प्रमुख (उत्तरी) दीप सिंह ने बताया, "इस विशेष किराए के माध्यम से हमारा लक्ष्य दैनिक यात्रियों के लिए लास्ट माइल कनेक्टिविटी, खासतौर से खराब मौसम और पीक ट्रैफिक के दौरान, को हल करना है."

यह ऑफर सोमवार से शुक्रवार तक सुबह से 8 से रात के 10 बजे तक प्रभावी होगा. ये खास कीमत मेट्रो स्टेशन से सात किलोमीटर की रेडियस तक के लिए होगा.