सैन फ्रांसिस्को: सोशल मीडिया साइट पर किसी भी व्यक्ति का अकाउंट सेफ नहीं है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सईओ) जैक डोर्सी का ही ट्विटर अकाउंट हैक हो गया. अकाउंट हैक होने के बाद इससे कई आपत्तिजनक ट्वीट किए गए. हैकर ने इन ट्वीट के जरिए जैक डोर्सी पर नस्ली टिप्पणी की और उनके मुख्यालय में बम होने की अफवाह भी उड़ाई.

अकाउंट हैक होने का पता चलने के बाद ये ट्वीट डिलीट कर दिए गए. बता दें कि कुछ ट्वीट में #चकलिंगस्क्वैड लिखा हुआ था. ऐसा माना जा रहा है कि यह हैकर्स का एक समूह है. हैकर समूह ने नाजी जर्मनी के समर्थन में भी ट्वीट किए. ट्विटर के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ हम जानते हैं कि जैक डोर्सी का अकाउंट हैक हुआ है और हम इसकी जांच कर रहे हैं.’’

इस मामले की जानकारी सार्वजनिक होने के बाद लोगों ने ट्विटर पर कई सवाल उठाए. लोगों ने कहा कि टू स्टेप वेरिफिकेशन प्रोसेस ट्विटर के सह-संस्थापक का अकाउंट सुरक्षित क्यों नहीं रख पाया. लोगों ने चिंता जताई कि यह सेवा अपने प्रमुख का अकाउंट भी सुरक्षित नहीं रख पाई.

यह भी पढ़ें- पहली तिमाही में सिर्फ 5 फीसदी रही GDP, सरकार के सूत्रों ने कहा- अगली तिमाही में पुराने स्तर पर पहुंचेगी असम में आज 40 लाख लोगों की नागरिकता का होगा फैसला, सुबह 10 बजे आएगी NRC की आखिरी लिस्ट असम NRC: आखिरी लिस्ट में होंगे जिनके नाम, उन्हें ही जारी किए जाएंगे आधार कार्ड ITR भरने की आखिरी तारीख आज, डेडलाइन बढ़ाए जाने की खबरों को आयकर विभाग ने खारिज किया