नई दिल्लीः टेलीकॉम रेग्यूलेटरी ट्राई प्रमोशनल ऑफर और बाजार बिगाड़ने वाले टैरिफ से जुड़े नियमों पर अपनी राय को महीने भर में अंतिम रूप दे देगा. ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा ने यहां इस मुद्दे पर एक खुली चर्चा के अवसर पर यह जानकारी दी.उन्होंने कहा कि हम खुली चर्चा के साथ-साथ लिखित में मिली टिप्पणियों की समीक्षा करेंगे और अपनी राय अगले 30 दिन में तय करेंगे.

उन्होंने कहा कि ट्राई के विचार किसी आदेश या नियमन के रूप में आ सकते हैं. ट्राई ‘ शुल्क दर आकलन पर नियामकीय सिद्धांत’ पर अपने मौजूदा सलाह मशवरे के तहत इन मुद्दों पर विचार कर रहा है.

उल्लेखनीय है कि नई दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो तथा पुरानी कंपनी भारती एयरटेल, वोडाफोन व आइडिया सेल्यूलर में इस मुद्दे को लेरक खासा विवाद रहा है.

शर्मा ने कहा कि इसके तहत प्रोत्साहन पेशकश, पारदर्शिता व बाजार बिगाड़ू शुल्क दर जैसे विभिन्न मुद्दों पर विचार किया जा रहा है.