नई दिल्लीः ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को बेचे जानें की चर्चाओं के बीच स्नैपडील ने शुरूआती निवेशक नेक्सस वेंचर्स पार्टनर और फाउंडर कुणाल बहल और रोहित बंसल से 113 करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट जुटाया है.
कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय को दी गई नियामकीय जानकारी में कंपनी ने बताया कि नेक्सस वेंचर्स ने 96.26 करोड़ और बहल और बंसल प्रत्येक ने 8.45 करोड़ रुपए कंपनी में डाले हैं.
इसके बदले में कंपनी ने बहल और बंसल को 1,300 J सीरीज़ के प्रेफेरेंस शेयर और नेक्सस को 14,810 प्रेफेरेंस शेयर दिए हैं.
बता दें कि पिछले महीने कुणाल बहल और रोहित बंसल ने अपने कर्मचारियों को ईमेल भेजा था. जिसमें उन्होंने कर्मचारियों से पिछले साल के मुकाबले अच्छी सैलरी देने का वादा किया. भेजे गए ईमेल में उन्होंने कहा था कि कंपनी के इन्वेस्टर्स आगे के रास्तों पर बढ़ने के बारे में चर्चा कर रहे हैं. इस दौरान उनकी प्राथमिकता पूरी टीम की खुशहाली है.