नई दिल्लीः एयरसेल और डिशनेट के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. अगर आप इन दोंनों कंपनियों का सिमकार्ड यूज करते हैं तो 31 अक्टूबर तक बंद हो जाएगा. अगर ग्राहक अपना नंबर चालू रखना चाहते हैं तो 31 अक्टूबर से पहले अपना नंबर किसी अन्य नेटवर्क में पोर्ट करवा लें. TRAI के अनुसार मौजूदा समय में करीब 70 मिलियन (7 करोड़) एयरसेल के ग्राहक हैं. इन ग्राहकों ने अगर तय समय तक अपना नंबर पोर्ट नहीं करवाया तो अचानक से सभी सुविधाएं बंद कर दी जाएगी.


19 मिलियन यूजर्स ने नंबर पोर्ट करवाया


2018 में जब एयरसेल ने अपना ऑपरेशन बंद किया था, उस समय कंपनी के पास 90 मिलियन (9 करोड़) ग्राहक थे. TRAI के डेटा के मुताबिक 28 फरवरी 2018 से 31 अगस्त 2019 के बीच 19 मिलियन (1.9 करोड़) एयरसेल यूजर्स ने अपना नंबर किसी अन्य नेटवर्क में पोर्ट करवाया. बचे हुए 70 मिलियन (7 करोड़) ग्राहकों के पास इस बार आखिरी मौका है.


फरवरी 2018 में बंद हो गया था एयरसेल का संचालन


साल 2018 में जब एयरसेल का ऑपरेशन बंद हो गया था, उस समय कंपनी ने कोशिश की थी कि उसका मर्जर आरकॉम के साथ हो जाए. लेकिन रेग्युलेटरी अप्रूवल्स की वजह से ऐसा संभव नहीं हो पाया. जिस समय एयरसेल बंद हुआ था उस दौरान उसके यूजर्स की संख्या सरकारी BSNL से से ज्यादा थी.


कैसे पोर्ट करें नंबर ?


मैन्युअली नेटवर्क चुनने के बाद मैसेज में जाकर टाइप करें PORT. उसके बाद अपना एयरसेल मोबाइल नंबर टाइप करें और 1900 पर मैसेज भेज दें. कुछ मिनट में आपके नंबर पर यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) आएगा. आप जिस टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर की सेवा लेना चाहते हैं, उसके स्टोर पर जाएं और UPC कोड की मदद से आपका नंबर दूसरे नेटवर्क में पोर्ट हो जाएगा.


Vivo ने उठाया अपने नए स्मार्टफोन 'Z1 X' से पर्दा, जानें क्या हैं खूबियां