नई दिल्ली: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया यानी की ट्राई के अध्यक्ष आरएस शर्मा ने शनिवार को अपना आधार नंबर एक चैलेंज के साथ ट्वीट किया और लिखा कि अब कोई भी इस नंबर का गलत इस्तेमाल करके दिखाए और निजी जानकारी लीक कर दिखाए.

 

इसके बाद ट्विटर यूजर्स ने आरएस शर्मा के चैलेंज को स्वीकारा और चंद मिनटों में ही उनकी निजी जानकारी लीक कर दी जिसमें उनका मोबाइल नबंर और घर का पता शामिल था. इसके बाद आरएस शर्मा ने अपनी सफाई में कहा कि ये सब जानकारी तो पब्लिक डोमेन में भी मौजूद है. आरएस  शर्मा ने शनिवार को ट्वीट किया, 'मेरा आधार नंबर है 7621 7768 2740. अब मैं आपको चुनौती देता हूं: मुझे एक ठोस उदाहरण दीजिए कि आप मुझे कैसे नुकसान पहुंचा सकते हैं!'इसके बाद उनकी इस चुनौती को सोशल मीडिया पर कई लोगों ने स्वीकार कर लिया.

इलियट एल्डरसन नाम के फ्रांस के एक सुरक्षा विशेषज्ञ '@एफएसओसी131वाई' ने शर्मा के आधार नंबर के जरिये उनके निजी जीवन से जुड़े कई आंकड़े जुटाकर सार्वजनिक कर दिए. इसमें शर्मा का पता, जन्मतिथि, वैकल्पिक फोन नंबर आदि शामिल है. उन्होंने इन आंकड़ों को जारी करते हुए शर्मा को बताया कि आधार संख्या को सार्वजनिक करने के क्या खतरे हो सकते हैं.

एल्डरसन ने लिखा, "आधार संख्या असुरक्षित है. लोग आपका निजी पता, वैकल्पिक फोन नंबर से लेकर काफी कुछ जान सकते हैं. मैं यही रुकता हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि आप समझ गए होंगे कि अपना आधार संख्या सार्वजनिक करना एक अच्छा विचार नहीं है." फ्रेंच सिक्योरिटी रिसर्चर के इस जवाब के बाद शर्मा ने न तो लोगों के कॉल का जवाब दिया और नहीं किसी मैसेज का.

शर्मा का चैलेंज ऐसे वक्त में आया है जब श्रीकृष्णा कमेटी ने डेटा प्रोटेक्शन को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंपी है. इस रिपोर्ट में आधार कार्ड की सुरक्षा को लेकर भी जानकारी दी गई है.

एबीपी न्यूज को आरएस शर्मा ने दिया जवाब

आर एस शर्मा ने एबीपी न्यूज ने कहा कि चैलेंज जारी है. एबीपी न्यूज ने पूछा कि आपका सारा डिटेल डाल दिया है तो उन्होंने कहा कि नुकसान करके दिखाए. एबीपी न्यूज ने पूछा कि आपका व्हॉटशप पर डाले गये फोटो भी डाल दिया गया है. उन्होंने कहा कि पैन नंबर और आधार में मोबाइल भी डाला है. वहां से निकाला गया होगा उसमें मेरा क्या नुकसान है. आपका फोन नंबर भी डाल दिया है इसी नंबर से कॉल कर रहा हूं- फोन नंबर हासिल करना आसान है. अच्छी बात है कि लोगों से और आप से बात हो रही है.  एबीपी न्यूज ने ये भी पूछा कि सिम क्लोन करने की धमकी सोशल साईटस पर चैलेंज दिया जा रहा है. तो करके दिखाए, मुझे नुकसान करके दिखाए. अभी भी मेरा चैलेंज जारी है. एबीपी न्यूज ने एंडरसन के द्वारा ट्वीट किये गये मोबाइन नंबर 9958587977 पर फोन किया था. एबीपी न्यूज ने पूछा कि आप इसपर अपनी सफाई दीजिए क्या कहना है. उन्होंने कहा कि अभी खेत से पानी निकलवा रहा हूं. दिल्ली आने पर बात होगी.