नई दिल्ली: अगर आप स्मार्टफोन मार्केट में कोई फोन खरीदने जा रहे हैं जहां आपका बजट सिर्फ 10,000 रुपये है तो आप कंफ्यूज हो जाएंगे. कारण मार्केट में पहले से ही कई ऐसे फोन है जिनकी कीमत 10,000 रुपये से कम है. चीनी स्मार्टफोन कंपनियां अभी तक इस रेंज में कई स्मार्टफोन्स लॉन्च कर चुकी है. लेकिन यहां आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए इस महीने की बेस्ट स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं जहां आप अपना मन पसंदीदा फोन चुन सकते हैं. इस लिस्ट में शाओमी, रियलमी और दूसरे ब्रैंड के फोन शामिल है. तो चलिए नजर डालते हैं लिस्ट पर.


रियलमी 3


स्मार्टफोन को शाओमी के फोन के टक्कर का माना जा रहा है. फोन की कीमत 8,999 रुपये है. अभी तक इसके 2 लाख यूनिट्स बिक चुके हैं. फोन में 6.22 इंच का HD+ डिस्प्ले है तो वहीं फ्रंट में वॉटरड्रॉप नॉच. फोन मीडियाटेक हिलियो P70 चिपसेट पर काम करते हैं. वहीं फोन 3 और 4 जीबी रैम और 32 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है. कैमरे के मामले में फोन में 13 और 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है. फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है और 4230mAh की बैटरी.


शाओमी रेडमी नोट 7


स्मार्टफोन को पिछले महीने ही लॉन्च किया गया था.


3 जीबी रैम- 9,999 रुपये


4 जीबी रैम- 11,999 रुपये


6.3 इंच डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 660 SoC


32 और 64 जीबी स्टोरेज


13+2 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा.


बैटरी 4000mAh


सैमसंग गैलेक्सी M10


6.22 इंच का HD+ डिस्प्ले, U नॉच, एग्जिनॉस 7870 SoC


2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज- 7,990 रुपये


3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज- 8,990 रुपये


कैमरा- 13 और 5 रियर, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा.


बैटरी- 3400mAh


शाओमी रेडमी गो


पहला एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन.


5 इंच का डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 425 SoC


1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज


कैमरा- 8 और 5 मेगापिक्सल


बैटरी- 3000mAh


आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1


10,000 रुपये की रेंज में बेस्ट स्मार्टफोन


3 जीबी रैम- 7,999 रुपये


4 जीबी रैम- 9,999 रुपये


5.99 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 636 SoC, डुअल रियर कैमरा सेटअप


कैमरा- 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा


बैटरी- 5000mAh


शाओमी रेडमी 6A


कीमत- 5,999 रुपये


5.45 इंच का HD+ डिस्प्ले


क्वाड कोर मीडियाटेक CPU


कैमरा- 13 और 5 मेगापिक्सल


बैटरी 3000mAh


रियलमी C1


2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज- 7499 रुपये


3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज- 8499 रुपये


6.2 इंच का HD+ डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट, 13 मेगापिक्सल+ 2 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा


5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा


बैटरी- 4230mAh