नई दिल्ली: हुवावे सब-ब्रैंड ऑनर ने इस बात का एलान किया है कि वो जल्द ही ऑनर 20 स्मार्टफोन सीरीज को 21 मई को लंदन में लॉन्च करने वाला है. वहीं कंपनी ऑनर 20i को अपने होम कंट्री में यानी की चीन में 17 अप्रैल को लॉन्च करेगी.

ऑनर 20 सीरीज ऑनर 10 लाइनअप का अगला वर्जन है. जहां इस सीरीज को पिछले साल लॉन्च किया गया था. अब कंपनी अगले सीरीज में 5 हैंडसेट को शामिल करने जा रही है जिसमें ऑनर 20, ऑनर 20 प्रो, ऑनर 20i, ऑनर 20A, ऑनर, ऑनर 20C और ऑनर 20X जैसे स्मार्टफोन शामिल है. रिपोर्ट के अनुसार इसमें सिर्फ 3 हैंडसेट को ही भारत में लॉन्च किया जाएगा.

ऑनर 20i या कह लें ऑनर 20 में 6.2 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा. फोन में ऑक्टा कोर हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर दिया जाएगा. फोन दो रैम वेरिएंट में आएगा जो 4 जीबी और 6 जीबी तो वहीं 64 और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा. वहीं फोन में 3400mAh की बैटरी दी जाएगी. फोन EMUI 9.1 आधारित एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करेगा.

WinFuture की एक रिपोर्ट के अनुसार ऑनर 20 लाइट के स्पेक्स ठीक ऑनर 20i की तरह ही होंगे. वहीं स्क्रीन और प्रोसेसर एक ही तरह के दिए जाएंगे. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि ऑनर 20 लाइट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. फोन में 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया जाएगा जो 120 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ आएगा. फ्रंट के मामले में फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा. फोन में नैनो सिम कार्ड स्लॉट और माइक्रो एसडी कार्ड फीचर दिया जाएगा. फोन की बैटरी 3400mAh की होगी. फोन की कीमत 22,000 रुपये हो सकती है.