नई दिल्ली: अगर आप अभी भी व्हाट्सएप के डार्क मोड का इंतजार कर रहे हैं तो आपका इंतजार खत्म होने वाला है. जल्द ही व्हाट्सएप अपने यूजर्स को डार्क मोड फीचर देने जा रहा है. इसके लिए व्हाट्सएप ने अपने बीटा वर्जन पर इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है. इसके अलावा जो लोग व्हाट्सएप के बीटा वर्जन को चला रहे हैं वह व्हाट्सएप के डार्क मोड फीचर को यूज करने के लिए व्हाट्सएप को अपडेट कर सकते हैं.


हाल ही में व्हाट्सएप के बीटा वर्जन पर लाइव लोकेशन और डिलीट मैसेज फॉर एवरीवन जैसे फीचर्स को भी टेस्ट किया गया था. जिसमें सफलता के बाद इसे सभी व्हाट्सएप यूजर्स को दे दिया गया. व्हाट्सएप दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग एप है और भारत में भी करोड़ों लोग इस एप को यूज करते हैं. इसमें टेक्स्ट मैसेज के अलावा वॉयस कॉल और वीडियो कॉल की भी सुविधा मिलती है. इसकी लोकप्रियता का कारण इसका काफी सिंपल और यूजर फ्रेंडली होना बताया जाता है.


ऐसे करें व्हाट्सएप के बीटा वर्जन का इस्तेमाल


एंड्रॉयड यूजर्स व्हाट्सएप के बीटा वर्जन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको प्ले स्टोर पर जाना होगा. वहां माय एप्स एंड गेम्स में जाकर आपको व्हाट्सएप को सलेक्ट करना है. इसमें आपको इमेजिस और सिमिलर एप ऑप्शन को सलेक्ट करना है. यहां पर आपको बीकम ए बीटा टेस्टर का ऑप्शन दिखाई देगा. इसमें आपको आई एम इन ऑप्शन को सलेक्ट करना है. इसके बाद आपरको ज्वाइन का ऑप्शन दिखाई देगा. इस ऑप्शन को सलेक्ट करके आप व्हाट्सएप के बीटा यूजर बन सकते हैं.


इंटरनेट ब्राउजर की मदद से ऐसे बने बीटा यूजर


सबसे पहले इंटरनेट ब्राउजर ओपन करें. इसके बाद https://play.google.com/apps/testing/com.whatsapp लिंक पर जाएं. इसके बाद अपना गूगल अकाउंट लॉगइन करें. इसके बाद बीकम ए व्हाट्सएप बीटा टेस्टर ऑप्शन को सलेक्ट करें. जैसे ही आपका व्हाट्सएप अपडेट हो जाएगा आपको व्हाट्एप के साथ बीटा भी लिखा हुआ दिखाई देगा.


ये भी पढ़ें-


Alert: पांच दिन बाद इन स्मार्टफोन्स को सपोर्ट नहीं करेगा WhatsApp, ऐसे करें अपडेट


राज ठाकरे की पार्टी ने उठाए अदनान सामी को पद्मश्री देने पर सवाल, कहा- वापस लिया जाए सम्मान