नई दिल्लीः अगर आप स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं, तो इयरफोन इस्तेमाल करते ही होंगे. कुछ साल पहले तक अधिकतर स्मार्टफोन कंपनियां फोन के साथ इयरफोन भी देती थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं होता. आज के समय में स्मार्टफोन के साथ बहुत कम कंपनियां इयरफोन उपलब्ध कराती हैं. अब आपको स्मार्टफोन के हिसाब से इयरफोन खरीदने पड़ते हैं. आज आपको ऐसे इयरफोन्स के बारे में बताएंगे, जो आपको कम दामों में मिल सकते हैं. इन्हें आप घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. ये सभी इयरफोन वायर वाले हैं.


Redmi Earphones


चीनी कंपनी शाओमी भारतीय बाजार में सबसे सक्रिय ब्रांड्स में से एक है. पिछले कुछ सालों में कंपनी ने कई बजट इयरफोन्स लॉन्च किए हैं. रेडमी इयरफोन की कीमत महज 399 रुपए है. यह आपको अच्छी साउंड क्वालिटी प्रदान करते हैं. साथ ही नॉइस को कंट्रोल करते हैं. इनका वजन महज 13 ग्राम है. इन इयरफोन के इयर कुशन बेहद कम्फर्टेबल हैं. इनकी डिजाइन भी काफी आकर्षक है.


JBL C50HI


इयरफोन की कैटेगरी में प्रसिद्ध ब्रांड जेबीएल ने भी कई कम कीमत वाले शानदार इयरफोन बाजार में उतारे हैं. JBL C50HI इयरफोन की कीमत महज 499 रुपए है. इनमें एक बिल्ट-इन माइक्रोफोन और एक कंट्रोल बटन दिया गया है, जिससे कॉल्स को भी आसानी से रिसीव किया जा सकता है. इनकी साउंड क्वालिटी भी काफी बढ़िया है और ये कई आकर्षक कलर्स में उपलब्ध हैं.


Realme Buds 2


बेहतरीन स्मार्टफोन्स के अलावा रियलमी इयरफोन्स के मामले में भी काफी आगे है. Realme Buds 2 की कीमत 599 रुपए है. 11.2mm बेस बूस्ट ड्राइवर से लैस इस इयरफोन में आप लंबे समय तक म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं. इसकी केबल लेंथ 1.25m है, जिससे आप फोन को पॉकेट में रखकर भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें एक इनलाइन रिमोट भी दिया गया है.


boAt Bassheads 242 Wired Sports Earphones


बोट कंपनी के ये स्पोर्ट्स इयरफोन इस तरह डिजाइन किए गए हैं, जिसे पहनकर आप फिजिकल एक्टिविटी भी कर सकते हैं. इनकी कीमत 549 रुपए है. ये IPX 4 स्वेट (पसीना) और वाटर रजिस्टेंस हैं. इनमें बिल्ट-इन माइक्रोफोन के अलावा सुपीरियर कोटेड केबल दी गई है. इनका वजन भी 14 ग्राम है और 10mm डाइनमिक ड्राइवर्स इसे अपनी कैटेगरी में बेस्ट बनाते हैं.