SONIQUE Earbuds Launched in India : Just Corseca ने इंडिया में अपने नए ईयरबड्स SONIQUE को लॉन्च कर दिया है. SONIQUE Earbuds के साथ मेटल का चार्जिंग केस मिल रहा है. SONIQUE Earbuds की  बॉडी जिंक एलॉय की बनी हुई है. इस ईयरबड्स में प्ले-पॉज और कॉल रिसीव-रिजेक्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. कनेक्टिविटी के लिए SONIQUE Earbuds में आपको ब्लूटूथ V5.1 मिलेगा, जिसका रेंज 10–15 मीटर तक है.


SONIQUE Earbuds के फीचर्स



  • SONIQUE Earbuds में 30mAh की बैटरी दी गई है. SONIQUE ईयरबड्स के साथ फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है. 

  • SONIQUE Earbuds के चार्जिंग केस में 300mAh की बैटरी है, इसे लेकर 22 घंटे के प्लेटाइम का दावा किया गया है.

  • SONIQUE ईयरबड्स में एचडी स्टीरियो साउंड के साथ हेवी बास मिल रहा है. इसमें 10mm का ड्राइवर है. 

  • SONIQUE Earbuds में बेस्ट कॉलिंग एक्सपेरियंस के लिए डुअल माइक्रोफोन दिए गए हैं.

  • खासियत यह है कि SONIQUE Earbuds में बैटरी लेवल के लिए एलईडी लाइट्स दी गई हैं. 

  • वाटर रेसिस्टेंट के मामले में SONIQUE Earbuds को IPX5 की रेटिंग मिली हुई है.

  • इसमें चार्जिंग केस के साथ टाईप-सी पोर्ट दिया गया है.

  • कलर की बात करें, तो बड्स को डार्क ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है.


SONIQUE Earbuds की कीमत


SONIQUE Earbuds के साथ आपको एक साल की वारंटी मिलेगी. Just Corseca के SONIQUE Earbuds की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है. फिलहाल, इनपर डिकाउंट से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.


अन्य जानकारी


अधिक जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले ही Just Corseca ने Stallion नेकबैंड लॉन्च किया है. Just Corseca Stallion की बैटरी को लेकर 100 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है. Just Corseca ने अपने Stallion में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 की सुविधा दी है.


AR3038 Sunspot: सूरज पर दिखा यह सनस्पॉट, अगर विस्‍फोट हुआ तो पृथ्‍वी पर पड़ सकता है ये असर, जानिए पूरी डिटेल्स


Audi-Nunam Patnership : Audi और Nunam पुरानी EV बैटरी से भारत में बनाएंगे इलेक्ट्रिक रिक्शा