नई दिल्ली: घरेलू स्मार्टफोन निर्माता स्वाइप टेक्नॉलजीज ने अपनी एलीट सीरिज का विस्तार करते हुए शनिवार को 4G स्मार्टफोन 'एलीट प्रो' लॉन्च किया. इसकी कीमत 6,999 रुपये रखी गई है. यह स्नैपडील पर आठ अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.



इसकी खासियत की बात करें तो इसमें 5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले है और 'एलीट प्रो' में 1.4GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर है. इसमें तीन जीबी रैम और 32 जीबी रोम है, जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फोसिंग कैमरा दिया गया है. ये स्मार्टफोन फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ आता है.


एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाला ये स्मार्टफोन 2,500mAh की बैटरी के साथ आता है.


स्वाइप टेक्नॉलजीज के सीईओ श्रीपाल गांधी ने एक बयान में कहा, "'स्वाइप एलीट प्रो' में ऐसी कई विशेषताएं हैं, जो पैसे के सही मूल्य पर बेहतर क्वालिटी देने के हमारे वादे पर आधारित हैं."