नई दिल्ली: स्पॉटीफाई ने एक हफ्ते के भीतर 10 लाख से ज्यादा यूजर्स को अपने साथ जोड़ लिया है. ये लिस्नर्स मुफ्त और प्रीमियम टायर्स को मिला कर हैं. पिछले हफ्ते ही इस म्यूजिक प्लेटफॉर्म को भारत में लॉन्च किया गया था. स्पॉटीफाई के लॉन्च के बाद अब कंपनी की सीधी टक्कर पहले से मौजूद जियोसावन, एपल म्यूजिक और दूसरे म्यूजिक प्लेटफॉर्म के साथ होगी. स्वीडिश कंपनी यूजर्स को मुफ्त वर्जन भी दे रही है जो विज्ञापन के साथ मिलेगा जबकि विज्ञापन मुफ्त वेरिएंट के लिे यूजर्स को एक महीने के लिए 119 रुपये देने होंगे.


भारत की कुल जनसंख्या 1.3 बिलियन है जहां 400 मिलियन सिर्फ स्मार्टफोन यूजर्स हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टेंसेंट की गाना फिलहाल भारतीय मार्केट में 80 मिलियन मंथली यूजर्स के साथ सबसे आगे है तो वहीं स्पॉटीफाई के ग्लोबली 207 मिलियन मंथली यूजर्स है और 96 मिलियन सब्सक्राइबर्स. भारत में अब इस स्ट्रीमिंग सर्विस को एमेजन प्राइम म्यूजिक, गूगल प्ले म्यूजिक और हंगामा के साथ टक्कर लेना होगा.


भारत में स्पॉटीफाई की क्या है कीमत


भारत में अगर कोई यूजर स्पॉटीफाई का प्रीमियम प्लान लेता है तो इसके लिए यूजर्स को 119 रुपये हर महीने देने होंगे. वहीं एक महीने का प्लान लेने के लिए यूजर्स को क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा. जबकि पहले 30 दिन यूजर्स इस एप का मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं.


स्पॉटीफाई प्रीमियम टॉप अप प्लान्स भी लेकर आया है जहां एक दिन का 13 रुपये, 7 दिनों के लिए 39 रुपये और एक महीने के लिए 129 रुपये, 3 महीने के लिए 389 रुपये और 6 महीनों के लिए 719 रुपये चुकाने होंगे. सबसे महंगा प्लान 1189 रुपये का है जहां यूजर्स को एक साल की सुविधा मिलती है. यूजर्स स्पॉटीफाई के लिए पेटीएम और यूपीआई पेमेंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. तो वहीं डेबिट और क्रेडिट कार्ड भी लागू होता है.