नई दिल्ली: सोनी एक्सपीरिया अपने फ्लैगशिप डिवाइस एक्सपीरिया XZ3 को गूगल एंड्रॉयड पी ऑपरेंटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. बता दें कि सोनी एक्सपीरिया XZ3 के स्पेसिफिकेशन हाल ही में GFXBench के वेबसाइट पर लीक हुए थे. ये लीक ऐसे समय में सामने आया जब ये कहा जा रहा था कि सोनी Xperia XZ3 में डुअल लेंस कैमरा की सुविधा दी गई है.


फोन के स्पेसिफिकेशन


Sony Xperia XZ3 में 5.9 इंच का स्क्रीन हो सकता है जो फुल HD+ डिस्प्ले के साथ आएगा जिसका एस्पेक्ट रेशियो 1440x2880 पिक्सल्स होंगे. डिवाइस में 2.7GHz का ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 845 प्रोसेसर दिया जाएगा. डिवाइस 6 जीबी रैम और 128 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा. कैमरा सेटअप 2 सर्कुलर लेंसेस के साथ आता है जिसमें एलईडी फ्लैश की सुविधा दी गई है. फोन में 19 मेगापिक्सल के साथ एक सेकेंडरी 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.


डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर की भी सुविधा दी गई है रियर कैमरा के ठीक नीचे होगा. ऑडियो की अगर बात करें तो फोन में रेगुलर स्पीकर दिया जाएगा. रेगुलर स्पीकर की अगर बात करें तो सोनी बॉटम बेजल में एक और स्पीकर दे सकता है जो एक स्टीरियो सेटअप की तरह बनेगा.