नई दिल्लीः एमेजन इंडिया ने भारतीय कस्टमर्स के लिए नया मंथली एमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन प्लान उतारा है. अब एमेजन के नॉन प्राइम यूजर्स 129 रुपये में प्राइम सब्सक्रिप्शन पा सकेंगे. ये प्लान एक महीने के लिए होगा. अभी यूजर्स इस प्लान का भुगतान क्रेडिट या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं क्योंकि ये ऑटो-रिन्यू होने वाला प्लान है जो एक महीने बाद खुद से रिन्यू हो जाता है. हालांकि प्लान खत्म होने के चार दिन पहले और ऑटो रिन्यू हो ने से पहले यूजर को इसकी नोटिफिकेशन दी जाती है. अबतक एमेजन 999 रुपये एक साल के प्राइम सब्सक्रिशन के लिए लेता था. अब एयरटेल ने गुपचुप तरीके से ये मंथली प्लान भी शुरु किया है.

गैजेट्स360 की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कुछ कस्टमर्स ने एमेजन का ये मंथली प्लान स्पॉट किया है. हालांकि ये नया प्लान सिर्फ उन्ही कस्टमर्स के लिए है जो नॉन प्राइम यूजर हैं और उन्हें ही अब तक नजर आया है. हालांकि अबतक एमेजन की ओर से इसे लेकर कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है.

क्या है एमेजन प्राइम? प्राइम सर्विस को एमेजन ने साल 2016 जुलाई महीने में उतारा था . इन प्राइम यूजर्स को सेम-डे डिलीवरी, खास डिस्काउंट , स्पेशल सेल, प्राइम वीडियो , टीवी शो, मूवीज मिलती है. प्राइम पर एमेजन स्पेशल शो, वेब सीरीज़, हालिया लॉन्च फिल्में यूजर्स को मुहैया कराता है. इसके अलावा किसी भी एमेजन सेल का फायदा इन प्राइम यूजर्स को दिया जाता है. इसे भारत में लॉन्च 499 रुपये में किया गया था लेकिन प्रमोशनल ऑफर खत्म होते ही इसकी सालाना कीमत 999 रुपये कर दी गई. एमेजन प्राइम भारत में नेटफ्लिक्स का सबसे बड़ा कॉम्पिटीटर है.