नई दिल्ली: फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के इमेज और फीचर्स लीक होना अब आम बात हो गई है. जिसमें कई सारे फोन शामिल हैं. इस सूची में अब सोनी का भी नाम आ रहा है. सोनी अपने डिवाइस एक्सपीरिया XZ3 पर काम कर रहा है लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार फोन के कुछ इमेज ऑनालाइन लीक हो गए हैं.


जापानी पोर्टल सुमाहोइंफो के अनुसार फोन का आगे का हिस्सा ठीक एक्सपीरिया XZ2 की तरह है. जिससे ये अंदाजा लगया जा रहा है कि फोन के मोटे बेजेल्स डिस्प्ले के ऊपर और नीचे होंगे. वहीं फोन पर सिंगल फ्रंट फेसिंग कैमरा और पैनल पर इंस्पीकर भी मौजूद हैं. हालांकि इमेज में फोन के बीच वाले हिस्से के बारे में कुछ खुलासा नहीं हुआ है.


स्पेसिफिकेशन


फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो दो सर्कुलर लेंस के साथ आता है. वहीं इसमें एलईडी फ्लैश की भी सुविधा दी गई है. प्राइमरी कैमरे की अगर बात करें तो फोन में 19 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है तो वहीं 12 मेगापिक्सल सेंसर का सेकेंडरी कैमरा. फोन के साइड में वॉल्यूम और पॉवर बटन की सुविधा दी गई है तो वहीं फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.


फोन में स्नैपड्रैग्न 845 प्रोसेसर दिया गया है. फोन 6 जीबी रैम और 64जीबी/ 128 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.


वहीं सोनी ने अपने बयान में कहा है कि फोन को अगस्त महीने के अंत में लॉन्च किया जा सकता है.