नई दिल्ली: एपल आईओएस 11.4 पिछले महीने लॉन्च हुआ था और अब यूजर्स इस नए अपडेट के साथ ही फोन की बैटरी जल्द खत्म होने की शिकायत कर रहे हैं. बैटरी जल्दी ड्रेन होने की शिकायत को लेकर यूजर्स कंपनी के अधिकारिक मंच पर शिकायत कर चुके हैं, जो की उनके एपल आईओएस 11.4 अपडेट के इंस्टॉल करने के बाद शुरु हुई. आपको बता दें कि एपल ने अभी तक इस मुद्ददे पर कोई टिप्पणी या पुष्टि नहीं की है की वे समस्या के लिए क्या करेंगे.


यूजर्स की शिकायत


एक यूजर ने लिखा - आईओएस 11.4 अपडेट करने के बाद मेरी बैटरी काफी जल्दी खत्म हो जा रही है. वहीं मैसेज 33 प्रतिशत बैटरी को इस्तेमाल कर रहा है. आपको बता दें कि एपल आईफोन 6 और आईफोन 6s और यहाँ तक की आईपैड यूजर्स ने भी बैटरी जल्द खत्म होने की समस्या को लेकर अधिकारिक मंच पर शिकायत की है. तो वहीं कुछ यूजर्स ने माना की बैटरी ठीक है और उन्हें ऐसी कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है.


बैटरी हेल्थ फीचर्स का कर सकते हैं इस्तेमाल


बैटरी हेल्थ फीर्चस के साथ, यूजर्स को अब इस बात का पता लगा पाएंगे कि उनकी बैटरी कितनी पुरानी हो चुकी है और वो फोन पर कितना असल डाल सकती है. धीमी गति की समस्या को लेकर भी अब यूजर्स अपनी बैटरी को बदल सकते हैं. वहीं बैटरी विवाद के बाद एपल ने खुद यूजर्स के लिए बैटरी रिप्लेसमेंट प्रोग्राम को चालू करवाया था जिसके जरिए यूजर्स अपनी पुरानी बैटरी को बदल सकते थे. जबकि भारत में यही यूजर्स अपनी बैटरी को मात्र 2000 रूपये की कीमत पर बैटरी बदल सकते थे.


पुराने अपडेट में जाकर बचा सकते हैं अपनी बैटरी


आईओएस 11.4 के साथ, कुछ यूजर्स इस बात की भी शिकायत कर रहे हैं कि बिना कोई कॉल ये टेकस्ट से उनकी बैटरी 100 प्रतिशत से सीधे 70 प्रतिशत पर आ जा रही है. कई यूजर्स इस चीज को लेकर शिकायत कर चुके हैं. तो वहीं अगर यूजर अपनी बैटरी को बचाना चाहते हैं तो वो अपने फोन को फिर से iOS 11.3 में अपडेट कर सकते हैं जिससे उनकी जल्दी बैटरी खत्म होने की समस्या पर लगाम लग सकता है.