नई दिल्ली: आजकल के स्मार्टफोन्स में कैमरा एक अहम फैक्टर बन चुका है जिसमें पिक्सल 3, हुवावे मेट 20 प्रो, एपल आईफोन और दूसरे टॉप स्मार्टफोन्स शामिल है. सैमसंग ने इस मामले में कैमरे को थोड़ा गंभीरता से लिया और कुछ महीने पहले अपने लेंस में बदलाव करते हुए शानदार कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया. कंपनी ने हाल ही में 4 रियर कैमरा वाला फोन लॉन्च किया तो वहीं 5वें कैमरे को फ्रंट में रखा. हैंडसेट मेकर यही नहीं रूका और अब कंपनी जल्द ही 6 कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है.
Olixar एक मशहूर स्मार्टफोन केस निर्माता कंपनी है जिसने सैमसंग गैलेक्सी S10 स्मार्टफोन के केस को मोबाइफन वेबसाइट पर डाला है. इमेज में देखा गया है कि सैमसंग गैलेक्सी S10+ में 6 लेंस कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसका मतलब ये हुआ कि 4 कैमरे पीछे होंगे और 2 फ्रंट में.
तीनों केस में इंफिनिटी O डिस्प्ले देखने को मिला जहां टॉप कार्नर पर छेद था. वहीं लाइट वर्जन में 5.8 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है. जबकि गैलेक्सी S10 और प्लस मॉडल्स में 6.1 इंच और 6.4 इंच का स्क्रीन दिया जा सकता है.
वहीं इससे पहले फोन को लेकर ये कहा जा रहा था कि फोन में 12 जीबी रैम दिया जा सकता है जो सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 के 6 जीबी रैम से ज्यादा होगा. इस मामले में वनप्लस फिलहाल सबसे आगे है जिसने अपने मैकलेरन एडिशन मॉडल को 10 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया है.