नई दिल्ली: गूगल फोटो यूजर्स के लिए एक बुरी खबर है. कंपनी ने एलान किया है कि वो अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को वीडियो सेव करने के लिए अब अनलिमिटेड स्टोरेज नहीं देने वाला है. सर्च जाएंट ने अपने सपोर्ट साइट को अपडेट कर दिया है. जहां ये अलर्ट अब वेब पर गूगल फोटोज़ खोलते ही दिख रहा है.
'आपके पास अनसपोर्टेड वीडियोज़ है. और इन्हें प्रोसेस्ड नहीं किया जा सकता है क्योंकि ये स्टोरेज स्पेस में ज्यादा जगह ले सकते हैं. इसलिए या तो आप इसे कैंसिल कर दीजिए या फिर अपने स्टोरेज स्पेस को मैनेज करिए. सपोर्ट पेज में कहा गया कि जिन अनसपोर्टेड वीडियोज़ को 6 दिसंबर 2018 के बाद अपलोड किया गया है वो स्टोरेज स्पेस में जगह ले सकते हैं.'
गूगल ने वीडियो फॉर्मेट का भी एलान किया जिन्हें अनलिमिटेड बैकअप में नहीं गिना जाएगा. इसमें mpg, .mod, .mmv, .tod, .wmv, .asf, .avi, .divx, .mov, .m4v, 3gp, .3g2, .mp4, .m2t, .m2ts, .mts, and .mkv शामिल हैं. अगर आपके पास इस फॉर्मेट में वीडियो हैं तो आप इसे गूगल फोटोज़ पर अपलोड नहीं कर सकते.
गूगल ने कहा है कि आप अभी भी गूगल फोटोज़ में वीडियो को अपलोड कर सकते हैं लेकिन वो गूगल ड्राइव के स्टोरेज स्पेस को लेगा. बता दें कि यूजर्स को ड्राइव में सिर्फ 15 जीबी मुफ्त में स्पेस मिलता है अगर वो अकाउंट बनाता है तो. वहीं गूगल 6 प्लान देता है जिसमें 100 जीबी, 200 जीबी, 2000 जीबी, 10,000 जीबी, 20,000 जीबी और 30,000 जीबी शामिल है. पहले तीन प्लान सालाना सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं तो वहीं बाकी प्लान्स को महीने के हिसाब से पैसे भरे जा सके हैं. 100 जीबी के बेसिक प्लान की कीमत 130 रुपये महीना है. वहीं 30,000 जीबी के लिए आपको 19,500 रुपये देने होंगे.