नई दिल्ली: सैमसंग ने साल 2018 के अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 9 की खरीद पर एक स्पेशल ऑफर देने का एलान किया है. यूजर्स अगर 512 जीबी वाला वेरिएंट गैलेक्सी नोट 9 खरीदते हैं तो वो सैमसंग EVO प्लस 512 जीबी के मेमोरी कार्ड को भी खरीदने के लिए योग्य हो जाएंगे. इस मेमोरी कार्ड की ओरिजिनल कीमत जहां 22,900 रुपये है तो वहीं इसे यूजर्स सिर्फ 4,999 रुपये की कीमत में अपना बना सकता है.


सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है जिसमें 128 जीबी और 512 जीबी शामिल है. फोन में 6.4 इंच का QHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले इंफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है. तो वहीं फोन की बैटरी 4000mAh की है. फोन को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.


1TB स्पेशल ऑफर


इस ऑफर के तहत जो भी यूजर्स गैलेक्सी नोट 9 का 512 जीबी वाला वेरिएंट खरदीता है उसे सैमसंग EVO प्लस का 512 जीबी का मेमोरी कार्ड सिर्फ 4,999 रुपये में मिलेगा. यहां पर यूजर्स को 17,900 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.


वहीं यूजर्स अगर इस दौरान एक्सचेंज ऑफर लेते हैं तो उन्हें 9000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है. यूजर्स को इस दौरान 6000 रुपये का कैशबैक भी मिल सकता है अगर वो HDFC के क्रेडिट और डेबिट कार्ज से शॉपिंग करते हैं.