साउथ कोरियन कंपनी Samsung के लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy Z Fold 3 और Samsung Galaxy Z Flip 3 को भारत में शानदार रेस्पॉन्स मिल रहा है. कंपनी ने भारत में लॉन्च किए गए किसी भी Galaxy फ्लैगशिप के लिए अब तक सबसे ज्यादा ज्यादा प्री-बुकिंग मिली हैं. Galaxy Note 20 सीरीज के मुकाबले भारत में 2.7 गुना ज्यादा बुकिंग मिली है. ये दोनों ही स्मार्टफोन्स यूथ के बीच काफी पॉपुलर हो रहे हैं. आइए जानते हैं इनमें क्या कुछ खास है.


इतनी है कीमत
Samsung Galaxy Z Fold 3 5G स्मार्टफोन दो वेरिएंट में अवेलेबल है. जिसके 12 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,49,999 रुपये है, जबकि इसके और 12 GB रैम और 512 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 1,57,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं Samsung Galaxy Z Flip 3 5G स्मार्टफोन के 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 84,999 रुपये है, जबकि 256 GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 88,999 रुपये में घर ला सकते हैं. 


Samsung Galaxy Z Fold 3 के स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy Z Fold 3 स्मार्टफोन की मेन स्क्रीन 7.55  की होगी. वहीं इसकी सेकेंडरी स्क्रीन 6.23 की होगी. फोन में 6.7 का डिस्प्ले दिया जाएगा, जबकि कवर स्क्रीन 1.9  की होगी. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है.. इसमें 12GB रैम के और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है. पावर के लिए इसमें 4,400mAh की बैटरी दी गई है, जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.  फोन Phantom Green, Phantom Silver और Phantom Black कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है.


Samsung Galaxy Z Flip 3 के स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy Z Flip 3 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. पावर के लिए फोन में 3,300mAh की बैटरी दी गई है, जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.  


ये भी पढ़ें


तीसरी बार बढ़े POCO के इस पॉपुलर बजट स्मार्टफोन के दाम, मिलती है 6000mAh की बैटरी


Vivo Y21s स्मार्टफोन भारत में जल्द कर सकता है एंट्री, 5000mAh की बैटरी के साथ मिलेगा बहुत कुछ