चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने हाल ही में भारत में अपना स्मार्टफोन Y21 लॉन्च किया था, वहीं अब कंपनी इसका दूसरा वर्जन Y21s भी जल्द लॉन्च कर सकती है, क्योंकि कई वेबसाइट्स पर इसे लिस्ट कर दिया गया है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन के कई फीचर्स भी सामने आए हैं. लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक ये स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी से लैस हो सकता है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Helio G80 SoC प्रोसेसर का यूज किया जा सकता है. आइए जानते हैं इसके अन्य स्पेसिफिकेशंस के बारे में. 


ये हो सकते हैं फीचर्स
Vivo Y21s स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. इसका डायमेंशन 164.26x76.08x8 मिमी और वजन 180 ग्राम है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें  4G और 5G बैंड, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. हालांकि वीवो के इस स्मार्टफोन को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. 


Vivo Y21 के स्पेसिफिकेशंस
Vivo Y21 में 6.51 इंच का एचडी+ (1600×720) डिस्प्ले है जिसमें सिंगल सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच है. यह डुअल-सिम कार्ड को सपोर्ट करता है और फोन एंड्रॉइड 11 FunTouch 11.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 4GB RAM रैम और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के साथ 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.


कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Vivo Y21 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 2-मेगापिक्सल का है.    फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा है. इसका कैमरा ऐप पोर्ट्रेट (बेसिक), पैनो, लाइव फोटो, स्लो-मो, टाइम-लैप्स, प्रो और डीओसी जैसे मोड्स के साथ आता है.


बैटरी और कीमत
Vivo Y21 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसक साथ ही इसमें एक साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 4G कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई 2.4GHz और 5GHz जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Vivo Y21 के 4GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 15,490 है और कंपनी का कहना है कि 4GB RAM + 64GB स्टोरेज विकल्प जल्द ही उपलब्ध होगा. यह दो कलर ऑप्शन मिडनाइट ब्लू और डायमंड ग्लो में आता है. इसे वीवो के आधिकारिक चैनलों और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन, फ्लिपकार्ट और पेटीएम के माध्यम से खरीद सकते हैं.  


Oppo A74 5G से मुकाबला
Oppo A74 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 SoC प्रोसेसर से लैस है. ओप्पो के इस फोन में 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज दी गई है. Oppo A74 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा. दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Oppo A74 5G में पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसकी कीमत की कीमत 17, 990 रुपये है.


ये भी पढ़ें


Xiaomi बनी दुनिया की नंबर- वन 5G एंड्रॉयड स्मार्टफोन कंपनी, जानिए एशिया में किसका रहा दबदबा


iPhone 13 Series Price: iPhone 13 सीरीज का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बुरी खबर, स्मार्टफोन्स के लिए चुकानी होगी मोटी रकम