नई दिल्ली: दक्षिण कोरियन कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक जाएंट सैमसंग अब पूरी तरह से अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी S10 और गैलेक्सी S10+ को इसी महीने लॉन्च करने के लिए तैयार है. सैन फ्रॉन्सिस्को के एक इवेंट में कंपनी इन दोनों डिवाइस पर से पर्दा उठाएगी. लेकिन नए लॉन्च से ठीक पहले कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए सैमसंग के गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9+ की कीमत में कटौती कर दी है.


कंपनी ने तीनों स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में कटौती की है. गैलेक्सी एस9 को सबसे पहले 57,900 की कीमत पर लॉन्च किया गया था जहां अब इस फोन की कीमत 48,900 रुपये है यानी की फोन की कीमत में 9000 रुपये की कटौती हुई है. वहीं सैमसंग गैलेक्सी एस9+ को 64,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था जहां अब फोन को 57,900 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है. यहां 7000 रुपये की कटौती की गई है.


गैलेक्सी एस9 के 256 जीबी वेरिेंट को 55,900 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है जहां पहले फोन की कीमत 65,900 रुपये थी. वहीं सैमसंग गैलेक्सी एस9+ के 128 जीबी और 256 जीबी वेरिएंट को 61,900 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है.


फोन के स्पेक्स


सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9+ इंफिनिटी एड्ज डिस्प्ले के साथ आता है. गैलेक्सी एस9 में 5.8 इंच का क्वाड HD+ डिस्प्ले दिया गया है तो वहीं एस9+ में 6.2 इंच का क्वाड HD+ स्क्रीन दिया गया है.


स्मार्टफोन में खुद का एग्जिनॉस 9810 प्रोसेसर दिया गया है जो एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. सैमसंग गैलेक्सी एस9 में 4 जीबी रैम तो वहीं एस9+ में 6 जीबी रैम की सुविधा दी गई है. सैमसंग गैलेक्सी एस9+ तीन वर्जन में आता है जिसमें 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी का स्टोरेज है. दोनों हैंडसेट में माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट है जो 400 जीबी के साथ आता है.


कैमरे के मामले में गैलेक्सी एस9 में डुअल पिक्सल 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ गैलेक्सी एस9+ डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. हैंडसेट में 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए हैं जिसमें से एक टेलीफोटो लेंस और दूसरा वाइड एंगल लेंस है. वहीं दूसरा फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. दोनों स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी का ऑप्शन है. फोन की बैटरी 3000mAh की है. जबकि गैलेक्सी एस9+ में 3500mAh की बैटरी दी गई है.