नई दिल्ली: भारत संचार निगम लिमिटेड यानी की बीएसएनएल ने अपने बंपर ऑफर की वैधता बढ़ा दी है. बंपर ऑफर को पिछले साल सितंबर के महीने में लॉन्च किया गया था. प्लान के अनुसार बीएसएनएल अपने प्रीपेड यूजर्स को रोजाना 2.2 जीबी डेटा दे रहा है. प्लान की शुरूआत 186 रुपये से हो रही है जो 2099 रुपये तक है. बंपर ऑफर के तहत यूजर्स को रोजाना 2.2 जीबी डेटा मिलेगा जिसकी शुरूआत 1 फरवरी से हो चुकी है. ये फायदा सिर्फ वो ही यूजर्स उठा सकते हैं जो 186, 429, 485, 666, 999, 169 और 2099 रुपये का रिचार्ज प्लान लेंगे.


यानी की अब जब प्लान की सीमा को और बढ़ा दिया गया है तो ऐसे में 186, 429 और 999 रुपये वाले यूजर्स को रोजाना 3.2 जीबी डेटा मिलेगा जबकि 485, 666 रुपये वाले यूजर्स को 3.7 जीबी डेटा की सुविधा दी जाएगी. वहीं 1699 रुपये वाले यूजर्स को रोजाना 4.2 जीबी डेटा दिया जाएगा जबकि 2099 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को रोजाना 6.2 जीबी डेटा मिलेगा.


यूजर्स को बता दें कि इन प्लान की वैधता एक ही होगी. इसका मतलब ये हुआ कि 186 रुपये के प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती है. 429 में 81 दिनों की, 485 में 90 दिनों की, 999 में 181 दिनों की, 1699 में 365 दिनों की और 2099 में 365 दिनों की.