नई दिल्ली: टेक जाइंट सैमसंग भारत में कल अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी S9 और S9 प्लस लॉन्च करने जा रही है. सैमसंग का ये लॉन्च इवेंट कल देश की राजधानी दिल्ली में 11.30 बजे शुरू होगा. सैमसंग ने गैलेक्सी S9 और S9 प्लस स्मार्टफोन को बार्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस से ठीक पहले 25 फरवरी को लॉन्च किया था. अब तक सैमसंग की ओर से भारत में इन स्मार्टफोन्स की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन सैमसंग ने पहले ही अपनी वेबसाइट पर दोनों स्मार्टफोन्स की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी थी.


सैमसंग इंडिया के स्टोर पर लॉन्च से पहले ही 2 हजार रुपये चुकाकर S9 और S9 प्लस की ऑनलाइन बुकिंग की जा रही है. इन दोनों ही स्मार्टफोन्स की बिक्री 16 मार्च से शुरू होने की उम्मीद है. सैमसंग ने S9 और S9 प्लस में सबसे बेहतरीन कैमरा होने का दावा किया है.


ये हो सकती है कीमत


अगर भारत में गैलेक्सी S9 की बात करें तो इसके 64GB वेरिएंट का कीमत करीब 50,000 रुपये या उससे थोड़ी ज्यादा हो सकती है. वहीं गैलेक्सी S9 प्लस के 64GB वेरिएंट की कीमत 60,000 रुपये से थोड़ी ज्यादा हो सकती है. भारत में दोनों स्मार्टफोन्स के 64GB, 128GB और 256GB वेरिएंट्स को लॉन्च किया जाएगा.



गैलेक्सी S9 और S9 प्लस की ऑनलाइन बुकिंग भारत में हुई शुरू, ऐसे करें बुक


गैलेक्सी S9 और S9 प्लस की खूबियां


गैलेक्सी S9 और S9 प्लस में 18.5:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है. गैलेक्सी S9 5.8 इंच की स्क्रीन के साथ आता है और S9 प्लस 6.2 इंच की स्क्रीन के साथ आता है. दोनों का रिजॉल्यूशन 2960 x1440 पिक्सल है. इसबार के गैलेक्सी स्मार्टफोन की तुलना में थोड़े बड़े हैं. दोनों ही स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 के साथ आएंगे. कुछ बाजारों में इसका Exynos प्रोसेसर वर्जन आएगा. उम्मीद के मुताबिक गैलेक्सी S9 में 4 जीबी रैम और S9 प्लस में 6 जीबी रैम दी गई है. साथ ही ये 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आएंगे जो बढ़ाए जा सकेंगें.



बेहतरीन कैमरा, AR इमोजी और सुपर स्लोमो के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S9, S9+


कैमरा इस साल के गैलेक्सी स्मार्टफोन का सबसे बड़ा हाईलाइट है. गैलेक्सी S9 सिंगल लेंस कैमरा के साथ आता है वहीं S9 प्लस डुअल कैमरा के साथ आता है. ये डुअल अपर्चर के साथ आते हैं जो मैनुअली भी एडजस्ट किए जा सकते हैं. कम रोशनी में यो f/1.5 और ज्यादा रोशनी में ये कैमरा f/2.4 अपर्चर पर खुद सेट हो जाता है.