नई दिल्ली: सैमसंग गैलेक्सी S8+ को लेकर कंपनी ने औपचारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा है लेकिन इस डिवाइस को बेंचमार्किंग वेबसाइट Geekbench पर स्पॉट किया गया है. बेंचमार्क वेबसाइट पर इस डिवाइस को SM-G955U कोड नेम के साथ स्पॉट किया गया है, उम्मीद है कि ये डिवाइस ही गैलेक्सी S8+ होगा. लिस्टिंग में डिवाइस के प्रोसेसर, रैम, ओएस से जुड़ी जानकारी के साथ- साथ इसकी सिंगल कोर और मल्टी कोर परफॉमेंस के स्टोर भी दिए गए हैं.


लिस्टिंग के मुताबिक आने वाले गैलेक्सी S8+ में 7.0 नॉगट ओएस होगा साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट प्रोसेसर और 4 जीबी की रैम हो सकती है.


लिस्टिंग में दिए गए परफॉमेंस स्कोर में गैलेक्सी S8+ iPhone 7 प्लस से भी आगे है. गैलेक्सी S8+ की प्रोसेसिंग सिंगल कोर परफॉमेंस 1929 है,जबकी iPhone 7 प्लस की सिंगल कोर पर्फारमेंस 3305 है वहीं मल्टी कोर परफॉमेंस में गैलेक्सी S8+ को 6804 स्कोर मिले हैं और iPhone 7 प्लस को इस कैटेगरी में 5405 स्कोर मिले थे.


MWC2017 में कंपनी ने अपना टैब गैलेक्सी S3 उतारा था. उम्मीद है कि नए फ्लैगशिप गैलेक्सी S8 और गैलेक्सी S8+ को कंपनी जल्द एक इवेंट कर लॉन्च करेगी. ये कंपनी का मोस्ट अवेटेड डिवाइस है जो कंपनी को नोट 7 से लगने वाले झटके से बचा सकता है.