नई दिल्लीः दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कल यानी 29 मार्च को अपना मच अवेटेड स्मार्टफोन गैलेक्सी S8 और S8+ लॉन्च करेगा. ये डिवाइस कंपनी के लिए काफी मायने रखता है. पिछले साल लॉन्च किया गया गैलेक्सी नोट 7 जिसे आईफोन 7 प्लस का सबसे बड़ा कंपीटिशन माना जा रहा था इस डिवाइस की बैटरी में आग लगने के कारण सैमसंग को ये डिवाइस बाजार से वापस मंगाना पड़ा इतना ही नहीं इसकी बिक्री रोक दी गई. ऐसे में सैमसंग गैलेक्सी S8 और S8+ के साथ कंपनी जिम्मेदारी काफी बढ़ गई है. ये लॉन्च कंपनी के बाजार में नंबर-वन एंड्रॉयड स्मार्टफोन मेकर बने रहने के लिए काफी जरुरी है.


गैलेक्सी S8 और S8 प्लस की कई लीक तस्वीरें सामने आ चुकी है साथ ही इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं. इसके फीचर्स और डिजाइन को लेकर क्या चर्चा है ये हम आपको बता रहे हैं.



सौजन्य-@evleaks

हार्ड वेयर स्पेसिफिकेशन




  • सैमसंग के गैलेक्सी S8 के दो वर्जन लॉन्च किए जाएंगे. इसका एक वर्जन 5.8 इंच डिस्प्ले और दूसरा 6.2 इंच डिस्प्ले के साथ आएगा जिसकी रि़जॉल्यूशन 2K होगी.

  • दोनों ही डिवाइस में डुअल एज कर्व्ड स्क्रीन होगी. बेजल -लेस इस डिवाइस के फ्रंट में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया हो सकता है.

  • सैमसंग गैलेक्सी S8 स्मार्टफोन में आइरिस स्कैनर, बॉयोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन फीचर हो सकता है, इस फीचर को नोट 7 के साथ इंट्रोड्यूशन किया गया था.

  • इन दोनों डिवाइस में Snapdragon 835 प्रोसेसर होने की उम्मीद है. गैलेक्सी S8 में 4 जीबी की रैम और मैमोरी 256 जीबी तक हो सकती है.

  • कैमरा फ्रंट की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा, इस डिवाइस में डुअल कैमरा सेटअप होने की कोई खबर नहीं है. इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल होगा.

  • वहीं S8 में 3000mAh और S8+ में 3500mAh की बैटरी दी गई है.


Bibxy AI
सैमसंग गैलेक्सी S8 और S8+ में कंपनी अपना नया वॉयस बेस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Bibxy होगा जो एपल सिरी, माइक्रोसॉफ्ट कोर्टाना को टक्कर देगा.


कीमत
लीक रिपोर्टेस की मानें तो आने वाले सैमसंग डिवाइस की कीमत 849 यूरो लगभग 60 हजार के आस-पास होगी. वहीं इसके S8+ के कीमत की बात करें तो इसमें 949 यूरो ( लगभग 69,000 रुपये ) हो सकती है. 28 अप्रैल से ये कुछ चुनिंदा देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है.