नई दिल्लीः सैमसंग अपने नए फ्लैगशिप गैलेक्सी S8 पर जोरों-शोरों से काम कर रहा. इस डिवाइस के लॉन्च को लेकर खबर है कि ये MWC 2017 में लॉन्च नहीं होगा. खबर है कि गैलेक्सीS8 29 मार्च को लॉन्च होगा और अप्रैल महीने में बिक्री के लिए ग्लोबल बाजार में उपलब्ध होगा.


इस डिवाइस की तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर से डिवाइस की डिजाइन साफ नजर आ रही है. सैमसंग गैलेक्सी S8 बेजल-लेस डिस्प्ले के साथ लैस होगा. सेल्फी कैमरा का लेंस डिस्प्ले के ऊपर प्लेस किया गया है. सबसे बड़ा बदलाव इस तस्वीर में ये नजर आ रहै है कि आने वाले गैलेक्सीS8 में होम-बटन नहीं होगा.



GSMArena का दावा है कि इस तस्वीर को Slash लीक्स की ओर से जारी किया गया है. तस्वीर में गैलेक्सी S8 ब्लू कोरल कलर वैरिएंट नजर आ रहै है. ये तस्वीरें फेक हैं या असली है हम इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं. तस्वीर में बैक पैनल पर कैमरे का साथ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.


लीक रिपोर्ट्स की मानें तो ये डिवाइस 5 इंच और 6 इंच के दो डिस्प्ले वैरिएंट के साथ आएगा. गैलेक्सी S8 में स्नैपड्रैगन 835 2.5GHz या 2.3GHz प्रोसेसर हो सकता है साथ ही 8/6 जीबी की रैम हो सकती है. 'गैलेक्सी एस8' में 'बेजेल-लेस' 4k का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा. जिसकी पिक्सल डेनसिटी 806 पीपीआई होगी. प्रोसेसर और बाकी हार्डवेयर्स की बात करें तो सैमसंग अपने परंपरागत तकनीक को बढावा देते हुए पिछले डिवाइस 'गैलेक्सी S7' से पावरफुल तकनीक देने की कोशिश करेगा.