नई दिल्लीः सैमसंग ने अपना नया फ्लैगशिप गैलेक्सी S8 और गैलेक्सी S8 प्लस को भारत में लॉन्च कर दिया. ये स्मार्टफोन 5 मई से भारत में उपलब्ध होंगे वहीं इनके प्री ऑर्डर आज यानी बुधवार से ही किए जा सकते हैं. गैलेक्सी S8 और गैलेक्सी S8 प्लस की बिक्री कुछ खास ऑफलाइन स्टोर्स, फ्लिपकार्ट और सैमसंग इंडिया की वेबसाइट के जरिए होगी.


सैमसंग ने गैलेक्सी S8 की कीमत 57,900 रुपये और S8 प्लस की कीमत 64,900 रुपये रखी है. ये डिवाइस कोरल ब्लू, मिड-नाइट ब्लैक और मैपल गोल्ड कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा. ये डिवाइस हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट के साथ भारत में लॉन्च किए गए हैं.



प्री बुकिंग पर ऑफर
इन डिवाइस की प्री बुकिंग करने पर कस्टमर्स को खास ऑफर दिया जाएगा. कंपनी प्री बुकिंग करने वाले कस्टमर्स को वायरलेस चार्जिंग पैड जिसकी कीमत 4,499 रुपये है फ्री रही है. इसके साथ ही सैमसंग और जियो के यूजर्स को लिए कंपनी ने एडिशनल डेटा फ्री देने का ऐलान किया है. सैमसंग S8 और S8 प्लस डिवाइस लेने वालों को रिलायंस जियो डबल डेटा मिलेगा. इसमें 309 रुपये में 28 जीबी +28 जीबी डेटा हर महीने मिलेगा.



सैमसंग S8 और S8 प्लस के स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो सैमसंग गेलेक्सी S8 में 5.8 और गैलेक्सी S8 प्लस में 6.2 इंच की डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन 1440×2960 पिक्सल है. इस स्मार्टफोन के चारो कोने एस्क्वार्य नहीं बल्कि कर्व्ड एज दिए गए हैं, सैमसंग ने अपने ट्रेडिशनल फिजिकल होम बटन से हटकर इस बार इनविजिबल होम बटन दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने डिवाइस के रियर पैनल पर कैमरे के नीचे भी फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है.


गैलेक्सी S8 और S8 प्लस में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है यही कैमरा कंपनी ने अपने गैलेक्सी S7 स्मार्टफोन में दिया था. वहीं फ्रंट फेसिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में बॉयोमैट्रिक अनलाक सिस्टम दिया गया है. यूजर आईरिस और फेज डिटेक्शन के जरिए फोन अनलॉक कर सकता है इसके साथ ही पैटर्न और लॉक सिस्टम भी दिया गया है.


डिवाइस में नीचे की ओर यूएसबी और 3.5mm ऑडियोजैक दिया गया है. डिवाइस में एक नई बटन भी दी गई है जो कंपनी के नए लॉन्च हुए वर्चुअल वॉयस असिस्टेंट Bixby के लिए है. सैमंसग Exynos 8895 SoC प्रोसेसर के साथ इन दोनों स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम दी गई है. इसकी इंटरनल मैमोरी को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.


बैटरी की बात करें तो कंपनी ने S8 में 3,000mAh की बैटरी दी है वहीं S8 Plus में 3500mAh की बैटरी दी है. आपको बता दें कि इतनी ही क्षमता वाली बैटरी गैलेक्सी नोट7 डिवाइस को भी दी गई थी.


बैटरी को लेकर सैमसंग इंडिया के जरनल मैनेजर ने एबीपी न्यूज संवाददाता इमरान से बताया कि 'हमारे इस डिवाइस पर इंडस्ट्री के सबसे कड़े बैटरी टेस्ट किए गए हैं. ऐसे में हम अपने यूजर्स को यकीन दिलाते हैं कि बैटरी के लिहाज से ये स्मार्टफोन काफी बेहतरीन हैं. यूजर्स की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है.''