नई दिल्लीः दिवाली से ठीक पहले सैमसंग इंडिया ने भारत में अपने प्रीमियम फ्लैगशिप गैलेक्सी S8+ और गैलेक्सी A5, गैलेक्सी A7 (2017) की कीमत में कटौती कर दी है.


कंपनी के इस साल के फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी S8+ की कीमत में 6000 रुपये की कटौती की गई है जिसके बाद आप इस स्मार्टफोन को अब महज 58,900 रुपये में खरीद सकते हैं.


वहीं सैमसंग के मिडरेंज स्मार्टफोन गैलेक्सी A5 (2017) और गैलेक्सी A7 (2017) की कीमत में 4,900 रुपये की कटौती की गई है. इस कटौती के बाद अब आप इन फोन्स को 17,990 रुपये और 20,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इस नई कीमत के साथ कस्टमर ये स्मार्टफोन सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट या ऑनलाइन रिटेलर एमेजन और फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं.



हालांकि ये कीमत में कटौती त्यौहारों को देखते हुए किया गया है या ये परमानेंट कटौती है इसपर कुछ कहा नहीं जा सकता. हाल ही में सैमसंग ने गैलेक्सी S8 और S8+ की कीमत में नवरात्रि के मौके पर 4,000 रुपये की कटौती की थी.


स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी S8 में 5.8 और गैलेक्सी S8 प्लस में 6.2 इंच का इनफिनिटी डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन 1440×2960 पिक्सल है. फिजिकल होम बटन से हटकर इस बार इनविजिबल होम बटन दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने डिवाइस के रियर पैनल पर कैमरे के नीचे भी फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है. सैमंसग Exynos 8895 SoC प्रोसेसर के साथ इन दोनों स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम दी गई है. इसकी इंटरनल मैमोरी को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.


गैलेक्सी S8 और S8 प्लस में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. वहीं फ्रंट फेसिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में बॉयोमैट्रिक अनलाक सिस्टम दिया गया है.


गैलेक्सी S8 में 3,000mAh की बैटरी दी है वहीं S8 प्लस में 3500mAh की बैटरी दी है. आपको बता दें कि इतनी ही क्षमता वाली बैटरी गैलेक्सी नोट7 डिवाइस को भी दी गई थी.