नई दिल्लीः शाओमी ने अपना बजट स्मार्टफोन रेडमी 5A अपने घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन रेडमी 4A का सक्सेसर स्मार्टफोन है. नए रेडमी 5A में कंपनी ने मेटल जैसी मैट बॉडी दी है जो मेटल जैसी दिखती है और वजन में 137 ग्राम है. रेडमी 5A की बैटरी को लेकर कंपनी ने सबसे बड़ा दावा किया है, शाओमी का कहना है कि इस स्मार्टफोन की बैटरी 8 दिन तक चल सकती है.


कीमत
शाओमी रेडमी 5A की कीमत चीनी बाजार में 599 युआन (लगभग 6,000 रुपये) रखी गई है. जो चीनी बाजार में सोमवार से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा.



स्पेसिफिकेशन
रेडमी 5A में कंपनी ने रेडमी 4A के मुकाबले ज्यादा बदलाव नहीं किया है. रेडमी 5A में 5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजल्यूशन 720x1280 पिक्सल है. ऩए स्मार्टफोन में 1.4GHz क्वार्ड कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है साथ ही 2 जीबी की रैम दी गई है. इसमें 16 जीबी की मौमोरी दी गई है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.


कैमरा फ्रंट की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल वाला f/2.2 अपर्चर के साथ रियर कैमरा दिया गया है वहीं इसमें 5 मेगापिक्सल का 5 मेगापिक्सल का f/2.0 अपर्चर वाला कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G VoLTE , जीपीआरएस, Wi-Fi जैसे ऑप्शन दिए गए हैं.



रेडमी 5A MIUI 9 ओएस के साथ आता है. डुअल सिम वाला रेडमी 5A 3000mAh की बैटरी के साथ आता है. जो 8 दिन तक स्टैंडबाई टाइम देगी.