नई दिल्ली: सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 के लीक के अनुसार अब ये कहा जा रहा है कि फोन में 3300mAh से ज्यादी की बैटरी हो सकती है. जो पिछले साल के गैलेक्सी नोट 8 के मुकाबले ज्यादा है. इस साल जहां गैलेक्सी नोट 9 और गैलेक्सी नोट 9 + को लॉन्च किया गया जिसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप था. तो वहीं रिपोर्ट्स की अब अगर मानें तो आने वाले फोन में सैमसंग हॉरिजेंटल डुअल रियर कैमरा सेटअप दे सकता है जो बड़े बैटरी के लिए स्पेस बनाएगा. वहीं एक और लीक में ये कहा गया है कि ये फोन कई कलर ऑप्शन में आएगा. सैमसंग अपना फैबलेट फ्लैगशिप न्यूयॉर्क में होने जा रहे अनपैक्ड इवेंट में 9 अगस्त को लॉन्च कर सकता है.


फोन में होगा 4000mAh की बैटरी


ट्रिप्सटर आईस यूनिवर्स एक ट्विटर यूजर ने गैलेक्सी नोट 9 को लेकर ये जानकारी दी की फोन में 4000mAh की बैटरी होगी. वहीं अगर फोन को गैलेक्सी नोट 8 के मुकाबले देखें तो फोन में 700mAh की बैटरी ज्यादा दी गई है. जबकि पहले ये कहा गया था कि फोन में 3850mAh की बैटरी दी जाएगी.


कैमरा होगा खास


वहीं नए रिपोर्ट में ये भी कह गया है कि फोन में हॉरिजेंटल डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा. तो वहीं फोन में 6.4 इंच का डिस्प्ले भी होगा.


पांच कलर वेरिएंट में आएगा फोन


सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 के अगर कलर की बात करें तो फोन को 5 कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा. इसमें ब्लैक, ब्लू, ब्राउन, ग्रे और लेवेंडर शामिल हैं.