नई दिल्ली: टेक जाएंट सैमसंग ने आज अपना फ्लैगशिप डिवाइस गैलेक्सी नोट 9 को भारत में लॉन्च कर दिया है. फोन की कीमत 67,900 रुपये है. हैंडसेट को 24 अगस्त से फ्लिकार्ट, एमेजन, पेटीएम, सैमसंग के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से प्री बुक किया जा सकता है.





कंपनी ने दो वेरिएंट में फोन को लॉन्च किया है जिसमें 6 जीबी और 128 जीबी शामिल है. फोन की कीमत 67,900 रुपये है जो 8 जीबी रैम के साथ आता है तो वहीं 512 जीबी वेरिएंट वाले फोन की कीमत 84,900 रुपये है. फैबलेट फ्रेम डिजाइन के साथ आता है तो वहीं फोन की बैटरी 4000mAh की है. फोन की बैटरी वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. ये गैलेक्सी नोट डिवाइस का पहला वेरिएंट है जो इतनी बड़ी बैटरी के साथ आता है.



फोन के फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें 6.4 इंच का QHD+ डिस्प्ले दिया गया है जो 1440x2960 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है. फोन का आस्पेक्ट रेशियो 18:5:9 का है. डिवाइस में ऑक्टा कोर एग्जिनॉस 9810 प्रोसेसर की सुविधा दी गई है. वहीं यूजर्स फोन को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं.



कैमरे की अगर बात करें तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप है जो 12 मेगापिक्सल वाइड एंगल सेंसर और f/1.5 और f/2.4 डुअल अपर्चर के साथ आता है. फोन में 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर है. वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा फोन की सबसे बड़ी हाइलाइट इसका एस पेन है. S पेन ब्लूटूथ के साथ आता है जहां आप कैमरा प्ले और पॉज़ कर सकते हैं.



कनेक्टिविटी के मामले में फोन में 4G, VoLTE, 3G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, NFC और यूएसबी टाइप सी पोर्ट की सुविधा दी गई है. नोट 9 वॉटर और डस्ट रसिस्टेंट के साथ आता है. फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.