भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy Note 8, जानें इसकी कीमत?
एबीपी न्यूज़ | 12 Sep 2017 10:58 AM (IST)
अमेरिका में गैलेक्सी नोट 8 की कीमत $930 (लगभग 59,000 रुपये) रखी गई है. वहीं यूके में इसकी कीमत £869 (लगभग 71,000 रुपये) रखी गई है.
नई दिल्ली: साउथ कोरियन टेक्नॉलॉजी दिग्गज सैमसंग अपना फ्लैगशिप फैबलेट Note 8 आज भारत में लॉन्च हो गया है. इस फोन को यूजर्स अमेजन और सैमसंग स्टोर्स पर बुक कर सकते हैं. इसी महीने 21 तारीख से इस फोन की डिलीवरी शुरु हो जाएगी. डिस्प्ले इसमें 6.3 इंच का Quad HD+ Super AMOLED(2960x1440 पिक्सल) (521ppi) इन्फिनिटी डिस्प्ले दिया गया है, साथ ही एज टू एज एक्सपिरियंस के लिए S पेन भी दिया गया है. इसमें सिंपल नोट्स के अलावा लाइव मैसेज भी सेंड किया जा सकता है. ये वास्तव में आपकी राइटिंग और ड्रॉइंग की GIF फाइल होती है. दोनों फोन और stylus IP68 वाटरप्रूफ है. कैमरा कैमरे की बात करें तो इसके रियर में डुअल ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. एक कैमरा वाइड एंगल कैमरा है जो f/1.7 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का है वहीं दूसरा कैमरा टेलीफोटो कैमरा है, ये f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का ही है. इस कैमरे से 10X तक डिजिटल जूम हासिल किया जा सकता है. सेल्फी कैमरा इसके सेल्फी कैमरे की बात करें तो ये f/1.7 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का है. इसमें दो ऐप्स एक साथ चलाए जा सकते हैं, साथ ही एक ही ऐप के दो कॉपी भी एक साथ ऑपरेट किया जा सकता है. प्रोसेसर और रैम इस स्मार्टफोन में 6GB रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है. ये 64GB/128GB/256GB के तीन स्टोरेज में पेश किया गया है जो एरिया के हिसाब से अलग-अलग स्टोरेज में सेल किए जाएंगे. कीमत अमेरिका में गैलेक्सी नोट 8 की कीमत $930 (लगभग 59,000 रुपये) रखी गई है. वहीं यूके में इसकी कीमत £869 (लगभग 71,000 रुपये) रखी गई है. भारतीय बाजार में इसकी कीमत 67,900 रुपए रखी गई है.