सैमसंग मॉल और सेल्फी फ्लैश के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy J4 की खासियत
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क | 01 Jun 2018 05:45 PM (IST)
ये फोन एडवांस मैमोरी मैनजमेंट फीचर के साथ आता है. इससे मैमोरी की बचत होती है.
नई दिल्लीः सैमसंग ने गैलेक्सी J4 भारत में लॉन्च कर दिया है. इसके 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,990 रुपये रखी गई है. वहीं 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,990 रखी गई है. ये फोन एडवांस मैमोरी मैनजमेंट फीचर के साथ आता है. इससे मैमोरी की बचत होती है. फोन खुद डुप्लिकेट तस्वीरों को डिलीट कर फोन की मैमोरी का ख्याल रखता है. बीते दिन एक टेलीकॉम रिटेलर ने इसके 2 जीबी रैम मॉडल के बाजार में उपलब्ध होने की जानकारी दी थी और आज ये औपचारिक लॉन्च की जानकारी सामने आई है. गैलेक्सी J4 की खासियत ये एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड ओरियो आउट-ऑफ-द-बॉक्स ओएस पर काम करता है. गैलेक्सी J4 में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 720x1280 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वार्डकोर Exynos 7570 SoC दिया गया है औऱ 2 जीबी की रैम दी गई है. 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की मैमोरी 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. ऑप्टिक्स की बात करें तो गैलेक्सी J4 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. ये रियर कैमरा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है. वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो LED सेल्फी फ्लैश के साथ आता है. सैमसंग के नए फोन को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है. जो 20 घंटे तक का बैटरी बैकअप देती है. इसमें कनेक्टिविटी फीचर में 4G एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक ऑप्शन दिए गए हैं. गैलेक्सी J4 सैमसंग मॉल एप के साथ आता है. इसमें यूजर किसी भी प्रोडक्ट की एक तस्वी क्लिक करके उसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आसानी से सर्च कर सकता है. इसे ऐसे समझिए कि अगर आपको कोई बैग पसंद आता है और आप वही बैग खरीदना चाहते हैं तो इसकी तस्वीर क्लिक करें और सैमसंग मॉल आपको तस्वीर के जरिए बताएगा कि आखिर कहां ये प्रोडक्ट आप खरीद सकते हैं.