स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने हाल ही में नया फोन Samsung Galaxy F62 भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. वहीं इस शानदार फोन की आज पहली सेल है. यानी आप आज से इस फोन को खरीद सकते हैं. आज दोपहर 12 बजे से सेल फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएगी. इसके अलावा आप ये फोन सैमसंग ऑनलाइन स्टोर, रिलायंस डिजिटल और चुनिंदा जियो स्टोर से भी खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं फोन की कीमत, ऑफर और स्पेसिफिकेशंस के बारे में.

ये है कीमत और ऑफर Samsung Galaxy F62 को अगर आप ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड या डेबिड कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 2,500 रुपये इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. अगर Yes Bank के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं आप सात प्रतिशत का फायदा पा सकते हैं. इसके अलावा फ्लिपकार्ट Axis बैंक क्रेडिट कार्ड पर पांच प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक भी दिया जा रहा है. साथ ही आप ये फोन फोन 4,000 रुपये प्रतिमाह की EMI पर खरीद भी खरीद सकते हैं. यही नहीं बैंक ऑफ बड़ौदा मास्टरकार्ड डेबिड कार्ड पर 10 फीसदी की छूट मिल रही है. फोन को खरीदने पर 16,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी अवेलेबल है. अगर कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy F62 के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये तय की गई है, जबकि 8GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को 25,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Samsung Galaxy F62 के स्पेसिफिकेशंस Samsung Galaxy F62 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में 6.7 इंच की सुपर OMLED डिस्प्ले दी गई है. फोन 6GB, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. ये फोन एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. परफॉर्मेंस के लिए इसमें 7 नैनोमीटर प्रोसेस टेक्नोलॉजी से लैस Exynos 9825 प्रोसेसर का यूज किया गया है. सैमसंग के इस फोन में ग्रीन, ग्रे और ब्लू तीन कलर ऑप्शन में अवेलेबल है.

Samsung Galaxy F62 Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट15th February 2021
भारत में लॉन्चYes
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपNA
डायमेंशन्स (एमएम)163.90 x 76.30 x 9.50
वजन (ग्राम)218.00
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)7000
रिमूवेबल बैटरीNA
फास्ट चार्जिंगNA
वायरलेस चार्जिंगNA
कलर्सLaser Blue, Laser Green, Laser Grey
नेटवर्क
2जी बैंडNA
3जी बैंडNA
4जी/एलटीई बैंड4G
5GNA
डिस्पले
टाइपNA
साइज6.70
रेसॉल्यूशन1080x2400 pixels
प्रोटेक्शनNA
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano Sim
नंबर ऑफ सिम2
स्टैंड-बाईNA
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 11
प्रोसेसरocta-core
चिपसैटNA
जीपीयूNA
मैमोरी
रैम6GB
इंटरनल स्टोरेज128GB
कार्ड स्लॉट टाइपmicroSD
एक्सपेंडेबल स्टोरेज1000
कैमरा
रियर कैमरा64-megapixel + 12-megapixel + 5-megapixel + 5-megapixel
रियर ऑटोफोकसYes
रियर फ्लैशYes
फ्रंट कैमरा32-megapixel
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटीNA
साउंड
लाउडस्पीकरNA
3.5 एमएम जैकNA
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनNA
ब्लूटूथYes, v 5.00
जीपीएसYes
रेडियोNA
यूएसबीYes
सेंसर्स
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
कंपास/मैग्नोमीटरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
एंबिएंट लाइट सेंसरYes
जाइरोस्कोपYes

7000mAh की है बैटरी फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy F62 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट पैनल पर पंच-होल कट-आउट डिजाइन दिया गया है. पावर के लिए इसमें 7000mAh की बड़ी और दमदार बैटरी दी गई है.

कनेक्टिविटी फीचर्स कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फोन का डायमेंशन 76.3 x 163.9 x 9.5 mm और वजन 218 ग्राम है. ये फोन डुएल सिम सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है.

ये भी पढ़ें

डुअल कैमरा बजट फोन लेने का है प्लान तो 8 हजार तक के ये Smartphones हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन कम कीमत में मिल रहे हैं बेहतरीन कैमरे वाले ये स्मार्टफोन, जानें फीचर्स