मल्टीपल कैमरा का फीचर पहले फ्लैगशिप फोन में ही मिलता था. हालांकि यह फीचर अब कई मिडरेंज और बजट फोन्स में भी उपलब्ध है. यदि आप अच्छे कैमरा के साथ एक बजट फोन खरीदना चाहते हैं तो आप कई डबल और ट्रिपल-कैमरा स्मार्टफोन मिल जाएंगे. हालांकि इतने सारे विकल्पों में आप टाइट बजट में सबसे अच्छा डुअल-कैमरा फोन विचार कर सकते हैं. 8,000 रुपये तक की कीमत में कई फोन्स के अच्छे ऑप्शन हैं जिन्हें आप खरीद सकते हैं.


Samsung M02
हाल ही में लॉन्च किए गए Samsung M02 में बैक साइड में दो कैमरे हैं. इसमें 13 मेगापिक्सल का मैन कैमरा और साथ ही 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी है. 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. फोन में 6.5-इंच की PLS IPS डिस्प्ले, मीडियाटेक MT6739 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. 5,000mAh की बैटरी है.


Micromax In 1b
इस लिस्ट में Micromax In 1b एकमात्र भारतीय फोन है. इसमें बैक साइड में डुअल-कैमरा सेटअप 13 मेगापिक्सल मैन कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ है. 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. फोन मीडियाटेक हेलियो G35 प्रोसेसर है और 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है. इसमें 6.52 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है. 5,000mAh की बैटरी के साथ यूसएबी-सी पोर्ट को स्पोर्ट करने वाला इस सेगमेंट में एकमात्र फोन है.


Poco C3
Poco C3, 2020 के सबसे सफल बजट फोन में से एक था. इसमें तीन रियर कैमरे दिए गए हैं जिसमें 13 मेगापिक्सल का मैन कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है. फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है. इसमें 6.43 IPS LCD डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है. 5,000mAh की बैटरी है.

Realme C11
Realme C11 में बैक साइड में एक डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें 13 मेगापिक्सल का मैन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इसके साथ 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर, 2 जबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है.


यह भी पढ़ें-
Telegram पर दूसरे को नहीं दिखेगा आपका नंबर, इस सेटिंग से छुपाएं मोबाइल नंबर


5 इंच से बड़ा डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन, कीमत 5 हजार से भी कम