साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung ने अपने नए स्मार्टफोन Galaxy A52s 5G को रीवील कर दिया है. इस स्मार्टफोन का डिजाइन Galaxy A52 से काफी मिलता जुलता है. इसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा ये फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. हालांकि अभी कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इससे पहले इसकी कुछ डिटेल्स सामने आई हैं, जरा उन पर एक नजर डालते हैं.


स्पेसिफिकेशंस 
Samsung Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2,400 X 1,080 पिक्सल है और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. ये फोन Snapdragon 778G प्रोसेसर से लैस है. फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड One UI पर काम करता है. इसमें 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक टीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है.  


कैमरा 
Samsung Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेकेंडरी लेंस दिया गया है. साथ ही 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 


बैटरी और कनेक्टिविटी
पावर के लिए Samsung Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi, 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसका वजन 189 ग्राम है.


ये भी पढ़ें


Apple की अपकमिंग iPhone 13 सीरीज में नहीं मिलेगा ये खास फीचर जिसका आपको था इंतजार


Realme GT 5G समार्टफोन की पहली सेल आज, 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 64 MP का है कैमरा