Samsung Event: टेक जाइंट एपल की 11 सीरीज लॉन्च होने के बाद सैमसंग भी इंडिया में नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. सैमसंग का M30s स्मार्टफोन 18 सितंबर को इंडिया में लॉन्च होना है. लेकिन उससे पहले 11 सितंबर को कंपनी अपनी A सीरीज के नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. कंपनी की ओर से नए स्मार्टफोन्स के नाम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, पर रिपोर्ट्स के मुताबिक आज सैमसंग A30s और A50s स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. ये दोनों स्मार्टफन इस साल की शुरुआत में लॉन्च किए गए A30 और A50 स्मार्टफोन के अपग्रेडेड वेरिएंट होंगे.
पिछले महीने ही A50s और A30s का ग्लोबल लॉन्च देखने को मिला था. इंडिया में इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत पहले के वेरिएंट्स की तरह ही 15 से 20 हजार के बीच होने के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि इन स्मार्टफोन्स में पहले वाले स्मार्टफोन की तुलना में कैमरा के फ्रंट पर बड़े बदलाव किए गए हैं.
A50s स्मार्टफोन की खूबियां
सैमसंग ने इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है. पहले वाले स्मार्टफोन की तरह यह स्मार्टफोन भी Exynos 9610 प्रोसेसर से ही लैस है. इस स्मार्टफोन के 4GB और 6GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किए जाएंगे. स्मार्टफोन में 64GB और 128GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किए जा सकते हैं.
कैमरा के फ्रंट पर A50s में असल अपग्रेड देखने को मिलेगा. इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, जबकि 8 मेगापिक्सल का अल्ट्र वाइड और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलेगा. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी होगी.
A30s की खूबियां
A30s के डिस्प्ले के फ्रंट पर कंपनी निराश कर सकती है. A30s में 6.4 इंच का 720p रिजॉल्यूशन वाला एचडी प्लस डिस्प्ले ही मिलेगा. हालांकि यह सुपर एमोलेड डिस्प्ले ही होगा और इसमें इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर भी मौजूद रहेगा. A30s में कंपनी Exynox 7904 प्रोसेसर का इस्तेमाल करेगी.
A30s में भी रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा. A30s का प्राइमरी कैमरा 25 मेगापिक्सल का होगा, जबकि इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा. इस स्मार्टफोन में भी 4000mAh की बैटरी मौजूद रहेगी.