नई दिल्लीः रिलायंस जियो के 'धन धना धन' ऑफर को कड़ी टक्कर देने के लिए टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने नया ज्यादा डेटा पैक वाला प्लान लॉन्च किया है. एयरटेल ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कुल तीन नए प्लान लॉन्च किए हैं.
एयरटेल 244 प्लानः एयरटेल के 4G सिम यूजर्स को कंपनी इस प्लान में 1 जीबी डेटा हर दिन दे रहा है. इसके साथ ही अनलिमिटेड एयरटेल-टू-एयरटेल लोकल और एसटीडी कॉल फ्री मिलेगी. ये ऑफर कुछ खास एयरटेल यूजर्स के लिए हैं ऐसे में आपको MyAirtel एप या एयरटेल की वेबसाइट पर जाकर ये देखना होगा कि आप इस प्लान के लिए एलिजिबल हैं या नहीं. ये ऑफर 70 दिन के लिए वैलिड होगा. ऐसे में आपको 70 जीबी डेटा मिलेगा.
एयरटेल 399 प्लानः इस प्लान में यूजर को हर दिन 1 जीबी के हिसाब से डेटा मिलेगा. जो 70 दिन के लिए वैलिड होगा. ऐसे में यूजर को कुल 70 जीबी डेटा मिलेगा. साथ ही फ्री लेकल एसटीडी कॉलिंग मिनट मिलेगा.