नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मौके पर टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो की ओर से नए रीचार्ज प्लान पेश किए गए हैं. इसके साथ ही पुराने रीचार्ज प्लान्स में बदलाव करते हुए जियो ने हर दिन 1GB की बजाए 1.5GB डेटा देने की बात कही है.


जियो की ओर से 98 रुपये का एक नया प्लान भी पेश किया गया है. इस प्लान में जियो इस्तेमाल करने वाले लोगों को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2GB डेटा मिलेगा. 98 रुपये की कीमत वाले इस प्लान की वैलेडिटी 28 दिन होगी.

जियो ने पुराने रीचार्ज प्लान में बदलाव करते हुए पहले से ज्यादा डेटा देने का एलान किया है. पहले जियो के ग्राहकों को 147 रुपये का रीचार्ज करवाने पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर दिन 1GB डेटा मिलता था, लेकिन अब यूजर्स को 1GB की बजाए हर दिन 1.5GB डेटा देने का एलान किया गया है. जियो के इस प्लान की वैलेडिटी पहले की तरह 28 दिन रहेगी.



जियो इस्तेमाल करने वाले लोगों को अब 349, 399 और 499 रुपये का रीचार्ज करवाने पर हर दिन 1GB की बजाए 1.5GB डेटा दिया जाएगा. हालांकि इन रीचार्ज प्लान्स की वैलेडिटी में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

जियो की ओर से पहले जिन रीचार्ज प्लान में हर दिन 1.5GB डेटा मिलता था, उन्हें भी बदल दिया गया है. अब 198, 398, 448 और 498 रुपये के रीचार्ज करवाने पर 1.5GB की बजाए हर दिन 2GB डेटा मिलेगा. हालांकि 2GB डेटा रिचार्ज वाले प्लान की वैलेडिटी की पहले की तरह ही रहेगी.