नई दिल्लीः रिलायंस जियो के यूजर्स के लिए प्राइम मेंबरशिप 1 मार्च यानी बुधवार से शुरु हो चुका है. 99 रुपये देकर आप रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं जो 12 महीने के लिए उपलब्ध होगा. पिछले महीने इस प्राइम मेंबरशिप को इंट्रोड्यूस कराते वक्त रिलायंस जियो ने सिर्फ एक प्लान (303 रुपये की कीमत वाला) ही उतारा था. लेकिन अब कंपनी के कई नए टैरिफ प्लान भी सामने आए हैं जिन्हें आप अपनी जरुरत के मुताबिक चुन सकते हैं.

रिलायंस जियो के टैरिफ प्लान्स

  • जियो के 149 पैक में यूजर को 2 जीबी 4G डेटा और फ्री लोकल-एसटीडी कॉलिंग मिल रहा है. इस पैक में डेटा के लिए कोई FUP लिमिट नहीं होगी. रोमिंग फ्री होगी. वैलिडिटी 28 दिन
  • 303 रुपये के प्लान को कंपनी ने मेंबरशिप के साथ ही इंट्रोड्यूस किया था. इसके तहत ग्राहक को वो सारी सुविधाएं मिलेंगी जो हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के तहत मिल रही थी. 1 जीबी हर दिन 4G डेटा इसके साथ ही अनलिमिटेड फ्री लोकल-एसटीडी कॉलिंग. वैलिडिटी 28 दिन होगी.
  • 499 रुपये में हर दिन 2जीबी 4G डेटा यानी कुल मिलाकर 56 जीबी 4G डेटा मिलेगा. इसके साथ ही फ्री अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग. वैलिडिटी 28 दिन होगी.
  • 999 रुपये में रिलायंस जियो यूजर्स को 60जीबी 4G डेटा दे रहा है. इस पैक में डेटा के लिए कोई FUP लिमिट नहीं होगी. इसका मतलब है कि इस पैक में यूजर एक दिन में 1 जीबी डेटा से ज्यादा इस्तेमाल कर सकेगा. साथ ही अनलिमिटेड फ्री लोकल-एसटीडी कॉलिंग. वैलिडिटी 60 दिन होगी.
  • 1,999 कीमत वाले पैक में 125जीबी 4G डेटा मिलेगा. कोई FUP लिमिट नहीं होगी. इसका मतलब है कि इस पैक में यूजर एक दिन में 1 जीबी डेटा से ज्यादा इस्तेमाल कर सकेगा. साथ ही अनलिमिटेड फ्री लोकल-एसटीडी कॉलिंग. वैलिडिटी 90 दिन होगी.
  • 4,999 रुपये में 350जीबी 4G डेटा मिलेगा. इस पैक में डेटा के लिए कोई FUP लिमिट नहीं होगी. इसका मतलब है कि इस पैक में यूजर एक दिन में 1 जीबी डेटा से ज्यादा इस्तेमाल कर सकेगा. साथ ही अनलिमिटेड फ्री लोकल-एसटीडी कॉलिंग. वैलिडिटी 180 दिन होगी.
  • 9,999 रुपये में 750जीबी 4G डेटा मिलेगा. इस पैक में डेटा के लिए कोई FUP लिमिट नहीं होगी. इसका मतलब है कि इस पैक में यूजर एक दिन में 1 जीबी डेटा से ज्यादा इस्तेमाल कर सकेगा. साथ ही अनलिमिटेड फ्री लोकल-एसटीडी कॉलिंग. वैलिडिटी 360 दिन होगी.