नई दिल्लीः जियोनी के बाद अब चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी ने अपने कस्टमर्स को एक्स्ट्रा डेटा देने के लिए रिलायंस जियो से हाथ मिलाया है. शाओमी के यूजर्स को रिलायंस जियो के नेटवर्क पर 30 जीबी फ्री 4G डेटा मिल रहा है. रिलायंस जियो का ये एक्स्ट्रा डेटा ऑफर कंपनी के स्मार्टफोन रेडमी 2, रेडमी 2 प्राइम , रेडमी नोट 4G, रेडमी नोट 4G प्राइम, Mi 4i, रेडमी नोट 2, Mi 5, Mi 5, Mi Max Prime, रेडमी 3s, रेडमी 3s प्लस, रेडमी 3s प्राइम, रेडमी नोट 4, रोडमी नोट 4A पर मिल रहा है.

इस डेटा फायदा को पाने के लिए इन स्मार्टफोन यूजर्स के फोन में 16 जून से रिलायंस जियो की सिम एक्टिवेटेड होनी चाहिए. इस ऑफर में शाओमी यूजर्स को हर रिचार्ज पर 5 जीबी 4G एडिशनल डेटा मिलेगा वहीं ये एडिशनल डेटा मार्च 2018 तक 6 रिचार्ज पर मिलेगा. इस तरह हर शाओमी यूजर को 30 जीबी फ्री डेटा मिलेगा. कैसे पाएंगे ये ऑफर?
  • इस ऑफर को एक्टिवेट करने के लिए आपको MyJio एप इस्टॉल करनी होगी.
  • MyJio एप में माई वॉउचर ऑप्शन में जाएं .
  • इसके बाद रिचार्ज माई नंबर पर क्लिक करें और रिचार्ज करें.
  • इसके बाद आपके पास रिचार्ज सक्सेसफुल होने का नोटिफिकेशन आ जाएगा.
  • ये 5 जीबी एडिशनल डेटा अगले 48 घंटे में आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा.
जियो ने साफ कर दिया है कि यूजर इस 5 जीबी फ्री डेटा के साथ दूसरे ऑफर का लुत्फ नहीं उठा सकेंगे. दूसरे शब्दों में कहें तो एक साथ दो ऑफर का लाभ नहीं उठाया जा सकेगा. शाओमी के अलावा जियो के साथ जियोनी ने भी साझेदारी की है जिसमें जियो स्मार्टफोन यूजर्स को 60 जीबी तक फ्री डेटा दिया जा रहा है.